पुलिस कप्तान बागेश्वर द्वारा संवेदनशील मतदान बूथों व स्ट्रांग रूम का किया भौतिक निरीक्षण
बागेश्वर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण ब्लाक गरुड़ में दिनांक: 11-10-2019 को होने वाले चुनाव के सम्बंध में आज दिनांकः 09-10-2019 को *श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी पुलिस अधीक्षक महोदया बागेश्वर द्वारा सुश्री संगीता पुलिस उपाधीक्षक महोदया के साथ* गरूड़ व कौसानी क्षेत्र के संवेदनशील/अति संवेदनशील मतदान बूथों तथा ब्लाक गरुड़ में बनाये गये स्ट्रांग रूम का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान *पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा* मतदान बूथों व स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा बैरियरों को चैक करते हुए बैरियरों पर नियुक्त कर्मियों को सतर्कता के साथ वाहनों की सघन चेकिंग किये जाने आदि सम्बंध में दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान बूथों, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था एवं चुनाव को निष्पक्ष सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित *उ0नि0 श्री कैलाश सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष बैजनाथ* को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।