गरुड़ में जिलाधिकारी ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
बागेश्वर.। जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरू ने आज त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 के दूसरे चरण में विकास खंड गरूड़ हेतु विकास खंड गरुड़ कार्यालय में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं एवम् मतपेटियों को जमा करने के लिए की गई विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया।उन्होंने मत पेटियो को जमा करने वाले अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा निर्वाचन आयोग प्राप्त दिशा निर्देशों अनुरूप यह सुनिश्चित करे के सभी परपत्र निर्धारित रूप में जमा हो साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए के सभी पोलिंग पार्टियां सुरक्षित रूप में एवम् सुगमता पूर्वक अपनी मत पेटिया जमा कराए।उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी हेतु लगाए गए सीसीटीवी कैमरों एवम् सीसीटीवी फुटेज हेतु तैनात कार्मिकों आदि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा के स्ट्रॉन्ग की सुरक्षा हेतु तैनात कार्मिक एवम् अधिकारी अपनी ड्यूटी चौकन्ने हो कर मुस्तैदी के साथ दे और यह सुनिश्चित करे कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुरूप ही समस्त व्यवस्थाओ का संचालन हो।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी (प०) एसएसएस पांगती ,उपजिला अधिकारी गरुड़ जयवर्धन शर्मा, जिला विकास अधिकारी के. एन तिवारी, आरओ गरुड़ कमल पंत,जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, बीडीओ बीसी पंथ,तहसीलदार नवाजिश खालिक आदि अधिकारी एवम् कार्मिक मौजूद रहे।