December 23, 2024

द्वाराहाट पुलिस ने 82,800 रुपये कीमत की 13पेटी अंग्रजी शराब आल्टो कार से की बरामद तस्करी में प्रयुक्त कार को किया सीज

 

अल्मोड़ा। श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पंचायती चुनाव के दृष्टिगत मादक पदार्थो की तस्करी एवं चुनाव में शराब के प्रचलन को रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक- दिनांक 12.10.2019 को उप निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह,उप निरीक्षक बृजमोहन भट्ट ,का० शैलेन्द्र सिंह, का0 देवानन्द का0 दीपक जोशी थाना द्वाराहाट द्वारा बिन्ता तिराहे के पास दौराने चैकिंग अल्टो कार सं Uk01-A-2718 को चेक करने पर चालक कार छोड़ कर भाग गया। संदिग्ध मालूम होने पर कार की तलाशी लेने पर मैक्डवल रम,मैक्डवल विस्की तथा नौटी ब्वाय की कुल 13 पेटी अंग्रेजी शराब (कीमत बयासी हजार आठ सौ रु ) बरामद बरामद कर थाना द्वाराहाट में मु0अ0सं0 22/19 धारा 60/72 आबकारी अधि० बनाम अज्ञात पंजीकृत करने के उपरान्त वाहन को सीज किया गया है शराब के तस्करी में प्रयुक्त कार के मालिक के सम्बन्ध में जानकारी कर गिरफ्तारी /कार्यवाही की जा रही है।

थाना द्वाराहाट पुलिस ने दिया ईमानदारी का परिचय लगभग साठ हजार रु का कीमती सामान व रुपये लौटाये उसके मालिक को

दिनांक 08.10.2019 को गश्त के दौरान रात्रि में एचपीयू द्वाराहाट के का० कवीन्द्र मेहरा को एक बैग लावारिस मिला। कानि0 द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए उक्त बैग को थाना द्वाराहाट में दाखिल किया। इस सम्बन्ध में श्री हरीश प्रसाद थानाध्यक्ष द्वाराहाट ने बताया की बैग में सोलह हजार नगद, चांदी के सिक्के,सोने की तीन नाक की कीलें,चांदी के जेवरात व एक गुल्लक आदि (लगभग साठ हजार रु) का सामान निकला बैग के मालिक ने अपने सामान का हुलिया/पहचान बताने पर दिनांक 12.10.2019 को श्रीमती निर्मला चौधरी पत्नी तारा चन्द्र चौधरी निवासी द्वाराहाट के सुपुर्द किया गया है। अपने बैग व किमती सामान पा कर द्वाराहाट पुलिस का आभार व्यक्त किया ।