September 17, 2024

आगामी हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के संचालन हेतु डीएम ने ली बैठक, जाने इस वर्ष कितने परीक्षार्थी

बागेश्वर ।  वर्ष 2020 की हार्इस्कूल एवं इटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को सफलता पूर्वक संपादित कराने के लिए जिलाधिकारी रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट कार्यालय में परिषदीय परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की। जिसमें जिलाधिकारी नें परिषदीय परीक्षा- 2020 में पंजीकृत छात्र/छात्राओं की संख्या, मिश्रित परीक्षा केन्द्रो की संख्या एवं संवेदनशील परीक्षा केन्द्रो की जानकारी ली। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी नें बताया की परिषदीय परीक्षा-2020 में पंजीकृत हार्इस्कूल संस्थागत छात्रों की संख्या 2203, छात्राओं की संख्या 2451 जिसमें कुल छात्र-छात्राओं की संख्या 4654 है तथा व्यक्तिगत छात्रों की संख्या 56 एवं छात्राओं की संख्या 33 कुल छात्र-छात्राओं की संख्या 89 है, इस प्रकार हार्इस्कूल में संस्थागत एवं व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 4743 हैं। जबकि इन्टरमीडिएट में संस्थागत छात्रों की संख्या 1822, छात्राओं की संख्या 2091 कुल छात्र-छात्राओं की संख्या 3913 है तथा व्यक्तिगत छात्रों की संख्या 68, छात्राओं की संख्या 68 है कुल छात्र-छात्राओं की संख्या 136 है इस प्रकार इंटरमीडिएट में संस्थागत एवं व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 4049 हैं। इस प्रकार हार्इस्कूल एवं इंटरमीडिएट में कुल छात्रों की संख्या 4025 व छात्राओं की संख्या 4542 कुल छात्र-छात्राओं की संख्या 8567 है। इसी प्रकार व्यक्तिगत छात्रों की संख्या 124 है तथा छात्राओं की संख्या 101 है कुल छात्र-छात्राओं की संख्या 225 है इस प्रकार संस्थागत एवं व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं की संख्या 8792 हैं। परिषदीय परीक्षा-2020 के लिये एकल परीक्षा केन्द्रो की संख्या शून्य है, मिश्रित परीक्षा केन्द्रो की संख्या 55 है। जिसमें 02 नये केन्द्र इ0का0 विजयपुर काण्डा एवं र्इ0का0हरसीला शामिल हैं। जबकि 01 केन्द्र र्इ0का0 घिघारूतोला को मानक के अनुरुप न होने पर कम किया गया है। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि 12 परीक्षा केन्द्र ऐसे है जिनमें मानक के अनुरूप छात्रों की संख्या कम है किंतु केन्द्र से अधिक दूरी होने तथा अन्य परिस्थितियों के दृष्टिगत परिषदीय परीक्षा 2020 हेतु परीक्षा केन्द्रों हेतु प्रस्तावित किया गया हैं। तथा जनपद में 12 परीक्षा केन्द्र को संवेदनशील की सूची में शामिल किये गये हैं। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये है कि बोर्ड परीक्षा के लिए निर्धारित किये गये परीक्षा केन्द्रों जिनमें मानको के अनुरूप छात्रों की संख्या कम है किंतु परीक्षा केन्द्रों की अत्यधिक दूरी होने के कारण प्रस्तावित किये गये परीक्षा केन्द्रों में ही परीक्षा संपन्न कराना सुनश्चित करें ताकि छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने में कोर्इ परेशानी एवं कठिनार्इ न होने पाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए परीक्षा प्रणाली में सुधार लाने की आवश्यकता है इसके लिए उन्होंने सभी शिक्षको एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बेहतर से बेहतर कार्य करने के निर्देश दिये। बैठक में उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, गरुड़ जयवर्द्धन शर्मा, काण्डा योगेन्द्र सिंह , कपकोट प्रमोद कुमार, प्रधानाचार्य रा0र्इ0का0 बागेश्वर, प्रमोद तिवारी, रा0र्इ0का0 तुपेड़ खगराम आर्या, जिला समन्वयक हेम जोशी आदि उपस्थित थे।