November 22, 2024

स्थानीय कलाकारों को स्टेज दे रहा अल्मोड़ा महोत्सव : डीएम

                                                        
अल्मोड़ा । 
अल्मोड़ा महोत्सव के दूसरे दिन की शुरूआत आज होली-डे होम में आर्टिस्ट कैम्प के साथ हुयी। इस कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि अल्मोड़ा महोत्सव विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम करने का प्रयास किया गया है। आज यहाॅ पर 14 कलाकार अपनी कला से विभिन्न प्रकार की पेन्टिग बनायेंगे। तीन दिन तक यह कैम्प चलेगा इसके बाद 20 अक्टूबर को बनायी गयी पेन्टिग को प्रदर्शित किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस कैम्प में बाहर से भी आर्टिस्ट आये है। स्थानीय कलाकारो को उनसे सीखने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में भी काफी अच्छे आर्टिस्ट है जो अपनी कला से अपना नाम कमा चुके है। उन्होंने का कि स्थानीय आर्टिस्टों को संसाधन उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा। जो भी पेन्टिग वर्क बनाया जाएगा उसे आनलाइन सैल करने के प्रयासरत् रहेंगे।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, प्रो0 शेखर जोशी व वाराणसी से आये प्रो0 मंजुला चतुर्वेदी ने। उन्होंने कहा कि सभी के अन्दर एक आर्टिस्ट होता है बस उसे बाहर निकालने की जरूरत है। कला के प्रति अपने आप को समर्पित करने की जरूरत है। वक्ताओं ने कहा कि तीन दिवसीय कार्यशाला बेहद उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा कि कला को व्यवसायिकता की ओर भी ले जाना जरूरी है ताकि जीविकोपार्जन किया जा सके।
महोत्सव के दौरान कोसी बैराज में विभिन्न साहसिक गतिविधियों का आयोजन भी आज दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान लोगो ने कयाकिंग, वाटर रोलर, वाटर जोर्बिंग, राॅक क्लाइबिंग, रैपिलिंग आदि का मजा लिया। वहीं राजकीय होटल मैनेजमेंट में मास्टर शेफ प्रतियोगिता के सेमीफाइनल चरण में प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाये। जी0आई0सी0 ग्राउण्ड में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों व स्थानीय कलाकारो ने अपनी-अपनी मनमोहक प्रस्तुतिया दी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी बी0एल0 फिरमाल, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, पर्यटन अधिकारी राहुल चैबे, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, मुख्य शिक्षाधिकारी जगमोहन सोनी, परियोजना प्रबन्धक आजीविका कैलाश भट्ट, विनोद राठौर, सहायक निबन्धक सहकारिता राजेश चैहान, प्रो0 राजेन्द्र प्रसाद, डा0 ममता सिंह, डा0 शिखा पाण्डे, डा0 संजीव आर्य, प्रो0 सोनी द्विवेदी, आर0एस0 सजवाण, ललित आर्या, जीवन तिवारी, भास्कर पाण्डे, संजय राजेश्वरी, तारा राम आर्या, कुशल कुमार के अलावा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, अल्मोड़ा महोत्सव के स्वयंसेवक व अनेक लोग उपस्थित थे। वहीं स्थानीय स्टेडियम में महोत्सव की कड़ी में हाॅट एयर बैलून का लोगो ने भरपूर आनन्द लिया।