करण जौहर को पसंद आई धनुष की असुरन
आखरीआंख फ़िल्म ब्यूरो मुम्बई
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म असुरन की काफी तारीफ हो रही है। फिल्म में धनुष के काम को क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शक भी पसंद कर रहे हैं। इसमें लीड ऐक्ट्रेस मंजू वॉरियर हैं।
ट्विटर पर फिल्म को लेकर आम लोगों के साथ-साथ सिलेब्स भी ट्वीट कर रहे हैं। हाल ही में महेश बाबू ने बताया था कि उन्हें असुरन बेहद अछी लगी। अब इस फैन क्लब में बॉलिवुड फिल्ममेकर करण जौहर का भी नाम जुड़ गया है।
करण ने ट्वीट किया, क्या खूब फिल्म है असुरन!! फिल्म ठोस तरीके से हिट करती है।
बेत्रीमारन के क्राट और उनकी स्टोरीटेलिंग से प्रभावित हूं। और धनुष अद्भुत से परे हैं। रॉक सॉलिड परफॉर्मेंस। तूफान से पहले उनके शांत होने का कोई मुकाबला नहीं है। प्लीज इसे देखें।
करण के ट्वीट पर कई फैंस ने रिऐक्ट किया और कहा कि वह असुरन का रीमेक राइट्स न खरीदें। कई लोग इस बात से भी निराश हुए कि करण ने अपने ट्वीट में फिल्म की ऐक्ट्रेस मंजू का जिक्र नहीं किया।
बता दें, करण इन दिनों साउथ की फिल्मों में काफी इंट्रेस्ट दिखा रहे हैं। इससे पहले वह तेलुगू स्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म डियर कॉमरेड के राइट्स खरीद चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने ट्वीट कर यह भी बताया था कि उन्हें विजय की फिल्म बिजिल काफी पसंद आई।
००
लंदन में रणबीर संग छुट्टियां मनाएंगी आलिया भट्ट?
हाल ही में ऐक्टर रणबीर कपूर की एक सेल्फी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई, जिसमें वह लंदन में अपनी एक फैन के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। इस सेल्फी से कन्फर्म हो गया कि रणबीर लंदन में हैं। और अब खबर है कि उनकी गर्लफ्रेंड यानी आलिया भट्ट भी लंदन जा रही हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, आलिया लंदन में रणबीर संग अपना वकेशन मनाएंगी। हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। बता दें कि आलिया अपने पापा महेश भट्ट की फिल्म सड़क 2 की शूटिंग करके हाल ही में मुंबई लौटी थीं। और अब वह रणबीर के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने का प्लान बना रही हैं।
एयरपोर्ट पर जब पपराजी की नजर आलिया पर पड़ीं तो उन्होंने स्माइल करके सभी का अभिवादन किया। उन्होंने वाइट टी-शर्ट, जैकेट और रेड पैंट्स पहने थे। बिना मेकअप के भी वह काफी खूबसूरत दिख रही थीं।
आलिया और रणबीर पब्लिक के बीच अपने प्यार का इजहार तो काफी पहले कर चुके हैं। अब फैन्स को इंतजार है तो बस उनकी शादी का। कुछ वक्त पहले तक कहा जा रहा था कि 2020 में आलिया और रणबीर शादी कर लेंगे। लेकिन अभी तक इस बारे में कोई पुता जानकारी नहीं है। लेकिन आलिया और रणबीर के रिश्ते के लिए दोनों के परिवारवाले रजामंद हैं।
फिल्मों की बात करें, तो आलिया सड़क 2 के अलावा रणबीर के साथ ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास करण जौहर की तत है, जिसमें रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर भी हैं।
००
ऊधम सिंह की बायॉपिक के लिए विकी कौशल ने घटाया 13 किलो वजन
फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, संजू और मसान जैसी फिल्मों में अपनी दमदार ऐक्टिंग का लोहा मनवाने वाले ऐक्टर विकी कौशल इन दिनों काफी बिजी हैं। और हों भी क्यों न? आखिर उनके पास एक के बाद एक कई फिल्में जो हैं। विकी जल्द ही सरदार ऊधम सिंह की बायॉपिक में भी नजर आएंगे और इसके लिए उन्होंने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है।
विकी की पहचान एक ऐसे ऐक्टर की रही है जो अपने किरदार में पूरी तरह से घुस जाते हैं। उनकी अब तक जितनी भी फिल्में आई हैं, सभी में उनका किरदार तो हटकर था ही, उनकी परफॉर्मेंस भी बेजोड़ थी। और अब वह ऊधम सिंह के रोल में भी कुछ करिश्मा कर जाने की चाह में हैं। यही वजह है कि इस फिल्म के लिए विकी ने अपना वजन तक घटा लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो, विकी ने करीब 13 किलो वजन कम किया है।
अब आप सोच रहे होंगे कि भला विकी कौशल को वजन कम करने की जरूरत क्यों पड़ी? तो बता दें कि इसमें वह ऊधम सिंह की जवानी यानी 20 साल की उम्र वाला किरदार भी निभाएंगे, जबकि विकी खुद 30 साल के हैं। इसीलिए उन्हें वजन घटाना पड़ा ताकि वह किरदार के साथ न्याय कर पाएं।
ऊधम सिंह की बायॉपिक के अलावा विकी के पास कई और फिल्में हैं, जिनमें मेघना गुलजार की सैम मानेकशॉ बायॉपिक और भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप नाम की एक हॉरर फिल्म भी शामिल है।
००
सयानी गुप्ता और फिल्मों को नकारने की कला
अभिनेत्री सयानी गुप्ता यह मानती हैं कि बड़े बजट की हिंदी फिल्में और नए जमाने के स्वतंत्र फिल्मों के बीच उनका सहज संतुलन उन्हें आश्चर्यचकित करती है। अभिनेत्री सयानी गुप्ता इस बात पर जोर देती है कि जब किसी फिल्म को साइन करने की बात आती है तो वह इस पर गंभीरता से सोच-विचार करने के बाद ही फैसला लेती हैं।
हाल ही में आर्टिकल 15 में नजर आईं अभिनेत्री सयानी कहती हैं, सच कहूं तो मैं यादातर चीजों को ना कह देती हूं। मेरे लिए कहानी और उसकी राजनीति का प्रासंगिक होना मायने रखती है। इस पर मैं केवल खुद की सुनती हूं।
सयानी इससे पहले मार्गरीटा विद अ स्ट्रॉ (2012), पार्ड (2015), फैन (2016), द हंग्री (2017), जॉली एल एल बी 2 (2017) जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं और इनके अलावा वह ओटीटी सीरीज में भी काम कर चुकी हैं जिनमें इंसाइड एज (2017), फोर मोर शॉट्स प्लीज (2019) और पोशम पा (2019) शामिल है।
उनकी आने वाली फिल्म एक्सोन रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है, यह फिल्म दिल्ली में चार प्रवासियों पर आधारित है। बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में 2 अक्टूबर को यह फिल्म दिखाई गई थी और आने वाले समय में मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में भी इसका प्रीमियर होगा।
सयानी ने आगे कहा, इन निर्देशकों में यह मासूमियत, ईमानदारी और जुनून का एक अनोखा कॉकटेल है, जो कुछ कहना चाहते हैं और व्यक्तिगत तौर पर जुनून एक ऐसी चीज है जिसने मुझे हमेशा से प्रेरित किया है। वे महिलाओं के लिए भावपूर्ण किरदारों की पेशकश कर रहे हैं और सच कहूं तो मैं उन फिल्मों में काम नहीं करना चाहती, जहां मैं महज एक प्रिटी प्रॉप होऊं।
अपने किरदारों को लेकर रिसर्च के लिए जानी जाने वाली सयानी ने हाल ही में एक फिल्म की शूटिंग पूरी की। यह छत्तीसगढ़ की एक मर्डर मिस्ट्री है। सयानी का कहना है कि जब वह किसी किरदार को निभाती हैं तो उनके लिए यह जरूरी होता है, वह बिल्कुल वैसी बन जाए जो केवल एकमात्र इस किरदार को निभा सकती हैं।
सयानी दिल्ली में सोमवार को अपने रिश्तेदार प्रबीर गुप्ता के शेप-2019 की हिस्सा बनीं, यह सुविधाओं से वंचित बचों द्वारा बनाई गई मिट्टी के बर्तनों की प्रदर्शनी थी।
००
तब मेरा पूरा बदन टेढ़ा हो गया था और मैं खड़ी भी नहीं हो पाती थी: मौनी रॉय
टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री मौनी रॉय अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की हीरोइन बनने के बाद अब मेड इन चाइना में राजकुमार राव की हीरोइन बनकर आ रही हैं। इस मुलाकात में वे अपनी फिल्म, लुक, अपने मुश्किल दौर और लड़की होने के नाते अपने गर्व और हीनता के पलों को साझा कर रही हैं।
आप बंगाली हैं और आपने मेड इन चाइना में एक गुजराती लड़की के किरदार को अंजाम दिया है? मुश्किल था आपके लिए?
सबसे बड़ी चुनौती थी गुजराती दिखना, बोलने की बात तो दूर है। मेरा लुक और आंखें काफी हद तक बंगाली हैं। मेरी कॉस्ट्यूम डिजाइनर के लिए यह बहुत मुश्किल था कि वह मुझे गुजराती लुक में ढालें। वह चाहते थे कि मैं फुलझड़ी हाउसवाइफ लगूं। उनकी ब्रीफ और वर्कशॉप से मुझे बहुत हेल्प मिली। इससे मुझे पता चला कि एक हाउसवाइफ अपने घर और किचन में कैसा बर्ताव करेगी? वह कैसे कपड़े पहनेगी? ये सारी डिटेल्स मुझे मिलीं। सच कहूं, तो डायलेक्ट के मामले में मुझे कोई परेशानी नहीं आई, क्योंकि मुझसे कहा गया कि मैं इसे गुजराती कैरिकेचरिश न बनाऊं। यह मुंबई और दिल्ली जैसी शहर में पली-बढ़ी लड़की है और बहुत ही महत्वाकांक्षी रहती है। मगर वह रघु (राजकुमार राव) के प्यार में पड़कर अहमदाबाद शिट हो जाती है।
फिल्म में सेक्शुऐलिटी की बात की गई है। क्या आप अपनी किशोरावस्था में कभी इस तरह की भ्रांति का शिकार हुईं कि किस करने से प्रेग्नेंट हो जाते हैं?
सच कहूं, तो मैं कोलकाता की एक प्रोग्रेसिव बंगाली फैमिली से ताल्लुक रखती हूं। मैं उस तरह के परिवार से कभी नहीं रही, जो कहे कि फिलहाल पढ़ाई करो और जब अछा रिश्ता आएगा, तो शादी कर लो। मेरे पापा ने मुझे हमेशा सीख दी कि मैं अगर तुम एक अछी जिंदगी जीना चाहती हो, तो उसे अर्न करो। हमारे घर में पढऩे-लिखने का भी खूब कल्चर रहा। बंगाली पैरंट्स एजुकेशन को बहुत अहमियत देते हैं, तो वो मेरे साथ भी था। हमारे टीचर्स और पैरंट्स दोनों ही हमें सेक्शुऐलिटी के नजरिए से नहीं बल्कि एजुकेशन के नजरिए से सारी बातें खुले तौर पर बताते थे। हमारे घर में मुझे एक बात मुझे बहुत पहले बता दी गई थी कि किसी चीज को लेकर तुहे उत्सुकता है, तो बेहिचक पूछो। मेरे पापा ने मुझे ना कहने की ताकत दी। उन्होंने बहुत पहले मुझसे कहा था, मान (उनका पेट नेम) तुमको निगेशन अर्थात ना कहने की ताकत से परिचित होना पड़ेगा। तुमको पता होना चाहिए कि कब ना कहना है? और ना कहना बुरा नहीं है। अगर तुहें लगता है कि कुछ गलत है, तुम उसमें राजी नहीं हो, तो बिंदास ना कहो। मुझे उन्होंने हर तरह से स्ट्रॉन्ग लड़की बनाया?
आप जिंदगी और करियर में संतुष्ट हैं?
काफी हद तक। मैंने सब्र और शुक्र जैसे दो विचारों को आत्मसात कर लिया है। मुझे लगता है जब आप अपनी जिंदगी में सब्र और शुक्र करना सीख जाते हैं, तो जीवन की कठिनाइयों से पार पा जाते हैं।
आपके जीवन का सबसे मुश्किल दौर कौन-सा था?
वाकई बहुत मुश्किल दौर था, जब मैं एलफोर-एलफाइव के डीजनरेशन का शिकार हो गई थी। यह स्पाइन से जुड़ी गंभीर बीमारी है, जहां आपकी डिस्क, जॉइंट्स, नर्वस सिस्टम और सॉट टिश्यूज प्रभावित होते हैं। मेरा कंप्लीट डीजनेरेशन हो गया था। बहुत कम लोगों को मेरी इस बीमारी की जानकारी है। मैं ठीक से खड़ी भी नहीं हो पाती थी। मेरा पूरा बदन टेढ़ा हो गया था। मुझे एक दिन में 36 गोलियां खानी पड़ती थीं। तब लगता था कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई है। उसी दौर में मैंने अपने पिता को भी खो दिया। मेरी मॉम एक अलग तरह के डिप्रेशन से गुजर रही थीं। शारीरिक तौर पर दर्द और अक्षम होने के कारण मैं काम भी नहीं कर पा रही थी। 6 महीने तक मैं बिस्तर से लगी रही। मगर मैंने हिमत से काम लिया और आज आपके सामने हूं। मैं एक और फलसफे पर यकीन करती हूं, मन का हो, तो अछा, न हो तो और भी अछा।
००
किसी किरदार के साथ अटैड नहीं होती:राधिका आप्टे
फिल्मों में किसी किरदार को निभाना जितना मुश्किल होता है उतना ही मुश्किल होता है उससे बाहर निकलना। लेकिन ऐक्ट्रेस राधिका आप्टे की मानें तो वह हर किरदार को डूबकर तो करती हैं पर कभी भी उसके साथ अटैच नहीं होती। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि वह बड़ी ही आसानी से अपने किरदार से बाहर आ जाती हैं।
राधिका ने कहा कि हर किरदार के लिए अलग-अलग तरह की मेहनत करने की आवश्यकता होती है। किसी के लिए कुछ यादा रिसर्च करनी होती है तो किसी में यादा प्रैक्टिस करनी होती है। यानि कि हर बार अलग तरह की तैयारी करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि वह उनमें से नहीं हैं जो अपने किरदार के साथ अटैच हो जाते हैं। बल्कि शूटिंग खत्म होते ही वह खुद को उस रोल से बड़ी आसानी से डिटैच कर लेती हैं।
राधिका ने साल 2005 में फिल्म वाह लाइफ हो तो ऐसी से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इन्होंने हिंदी के अलावा कई अन्य भाषाओं की भी फिल्में की हैं। इसके अलावा इंटरनैशनल स्पेस के बारे में बात करें तो जल्दी ही वह वर्ल्ड वॉर 2 की सत्य घटनाओं पर आधारित बनने वाली फिल्म में बतौर स्पाई की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। साथ ही वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म रात अकेली है में भी दिखाई देंगी।
बता दें कि राधिका को फिल्म मैडली के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस इन इंटरनैशनल कैटिगरी के लिए ट्राइबेका अवॉर्ड भी मिल चुका है।
००
केएल राहुल को जानती हूं और हम अछे दोस्त हैं: निधि अग्रवाल
क्रिकेट और फिल्म दोनों में ग्लैमर है और अक्सर क्रिकेटर और एक्टर्स में रोमांस की खबरें आती रहती हैं। अतीत में भी कई जोडिय़ां जमी हैं चाहे वो नवाब पटौदी-शर्मिला हो, अजहर-संगीता हो या विराट-अनुष्का हो।
इन दिनों बातें बन रही है केएल राहुल और निधि अग्रवाल की। केएल भारत की ओर से खेलते हुए लोकप्रिय हुए हैं और निधि को दर्शकों ने टाइगर श्रॉफ के साथ मुन्ना माइकल में देखा है।
दोनों को साथ में देखा गया और अफवाहों के अंधड़ चलने लगे कि दोनों में रोमांस चल रहा है। कहने वाले कहने लगे कि क्रिकेट और फिल्म की एक और जोड़ी जम गई।
हाल ही निधि वूट के शो फीट अप विद द स्टार्स ऑफ तेलुगु में आईं और वहां पर भी उनसे राहुल को लेकर सवाल किए गए तो निधि ने तपाक से जवाब दिया कि वे सिर्फ अछे दोस्त हैं।
लिंक-अप की अफवाहों पर निधि ने कहा कि मैं उन्हें जानती हूं और हम अछे दोस्त हैं। मैं उनसे लंदन में मिली थी। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीता था और मैं खुशी के मारे कूद रही थी। मैंने सभी को बधाई दी।
निधि की इन बातों से भी कुछ लोगों पर असर नहीं हुआ। वे कहते फिर रहे हैं कि ना-ना कहते-कहते ये लोग हां-हां कह देते हैं। अछे दोस्त के भी कई मायने हैं।
००
भारत फिल्म से सीखने का बेहतर अनुभव रहा : कैटरीना
अभिनेत्री कैटरीना कैफ का कहना है कि उन्होंने भारत फिल्म को एक चुनौती के रूप में लिया और उन्हें खुशी है कि यह उनके लिए सीखने का एक बेहतर अनुभव रहा। सलमान खान अभिनीत भारत में कैटरीना कुमुद रैना की भूमिका में हैं। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास द्वारा अली अब्बास जफर का प्रोजेक्ट छोड़ दिए जाने के बाद कैटरीना ने यह रोल निभाया था।
कैटरीना ने कहा, जिस समय अली ने स्क्रिप्ट के साथ मुझसे संपर्क किया, मैंने हां कह दिया। फिल्म में मेरा किरदार बहुत मजबूत और असामान्य है और मुझे इस भूमिका के लिए तैयार होने में ठीक दो महीने लगे थे। मैंने इसे एक चुनौती के रूप में लिया। मुझे खुशी है कि काफी अछा रहा और यह उस तरह से पूरा हुआ, जैसा मेरे द्वारा किए गए किसी भी काम में पहले कभी नहीं हुआ था।
उन्होंने आगे कहा, चूंकि फिल्म दशकों की कहानी बयां करती है, इसलिए टीम ने इस पर बहुत शोध किया है कि किरदार कैसे दिखेंगे। मुझे कड़ी मेहनत करनी पड़ी, ताकि भाषा पर बेहतर कमांड हो। सभी के लिए यह सीखने का एक शानदार अनुभव रहा है।
इस फिल्म में सलमान व कैटरीना के अलावा दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ भी हैं। यह फिल्म 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म ओड टू माय फादर का आधिकारिक रूपांतरण है। यह फिल्म 20 अक्टूबर को छोटे पर्दे पर जी सिनेमा चैनल पर प्रसारित हुई।
