April 4, 2025

सलमान खान के साथ फिल्म करने के बाद लोग मुझे एक्टर मानने लगे हैं:सुनील ग्रोवर

(   आखरीआंख फ़िल्म ब्यूरो मुम्बई  )
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने सलमान खान की फिल्म भारत को उन्हें कॉमेडी शैली से बाहर निकालने का श्रेय दिया है. उनका कहना है कि लोग अब उन्हें सिर्फ एक कॉमेडियन नहीं बल्कि एक अभिनेता मानने लगे हैं. सुनील ग्रोवर ने बताया, भारत से पहले मैं एक निश्चित क्षेत्र (कॉमेडी शैली) में ही काम कर रहा था, लेकिन यह एक मौका था जिसका श्रेय मैं फिल्म की टीम अली अब्बास जफर (फिल्म के निर्देशक) और सलमान सर को देता हूं.
सुनील ग्रोवर ने आगे कहा, कॉमेडी में मैंने अपना एक विशेष छाप छोड़ा है और इस शैली में मैं सफल रहा हूं, लेकिन उन्होंने मुझ पर चांस लिया और मुझे यह मौका दिया. सुनील ने कहा, इसके बाद मुझे ऐसे किरदार मिलने शुरू हो गए जो मात्र कॉमेडी तक सीमित नहीं हैं. मेरे बारे में लोगों की अवधारणा बदल गई और अब वे मुझे एक अभिनेता के तौर पर मानने लगे हैं.
सलमान के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए सुनील ने कहा, सलमान सर के साथ काम करने का अनुभव काफी अछा रहा. मैं हमेशा से उनका प्रशंसक रहा हूं और जब मुझे उनके जैसे एक बड़े स्टार के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला, तो मेरे लिए यह सौभाग्य की बात थी. उन्होंने मुझे बहुत सहज महसूस कराया. मुझे वाकई में उनकी संगति बेहद पसंद आई और उनके साथ काम करके मुझे काफी अछा लगा.
००

अब हेरा फेरी 3 से अक्षय को रिप्लेस करने जा रहे हैं कार्तिक आर्यन?
बॉलिवुड के लेटेस्ट हार्टथ्रोब कार्तिक आर्यन इंडस्ट्री के सबसे डिमांडिंग ऐक्टर्स में से एक बन गए हैं। नॉन फिल्मी बैकग्राउंड होने के बाद भी वह डायरेक्टर्स और प्रड्यूसर्स की पहली पसंद बनते जा रहे हैं।
अब ऐसा लग रहा है कि वह इन दिनों हिट फिल्मों के सील्स के लिए भी सबसे बेस्ट ऑप्शन बन गए हैं। लड़कियों और बचों के फेवरिट कार्तिक ने पहले भूल भुलैया 2 साइन की जिसके पहले पार्ट में अक्षय कुमार नजर आए थे।
अब खबर है कि हेरा फेरी के तीसरे पार्ट में वह अक्षय वाला पार्ट प्ले कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय की जगह तो कार्तिक ले सकते हैं लेकिन परेश रावल और सुनील शेट्टी पहले की तरह अपने-अपने किरदारों में दिखेंगे।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक अब पति पत्नी और वो में अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आएंगे। वहीं, अक्षय की हाउसफुल 4 दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
००

ग्रेसी सिंह अब छोटे परदे पर कर रही है वापसी
टेलीविजन अभिनेत्री ग्रेसी सिंह बहुत जल्द छोटे पर्दे पर देवी संतोषी मां के रूप में वापसी करने जा रही है. फिल्म लगान : वन्स अपॉन अ टाइम इन इंडिया की अभिनेत्री ने टीवी शो संतोषी मां में मुय भूमिका निभाई थी, जो 2015 से 2017 तक प्रसारित हुआ था. अब वह संतोषी मां-सुनाए व्रत कथाएं में नजर आएंगी.
ग्रेसी ने कहा, संतोषी मां में मेरे लिए मां संतोषी की भूमिका निभाना बहुत संतुष्टिदायक था और फिर से उस सार को लाना सपने जैसा है. दैवीय किरदार निभाना आसान नहीं होता है, लेकिन इसमें काफी सकारात्मकता होती है, जो यह अपने साथ लाती है.
अभिनेत्री ने कहा कि मां संतोषी के प्रति श्रद्धा उन्हें इस किरदार में वापस ले आई है. संतोषी मां-सुनाए व्रत कथाएं का प्रीमियर जल्द टीवी पर होगा. बता दें कि ग्रेसी सिंह को संजय दत्त के साथ फिल्म मुन्ना भाई में भी काफी पसंद किया गया था.
००

सांड की आंख समझ वाली कमर्शियल फिल्म : भूमि पेडनेकर
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने कहा है कि उनकी अगली फिल्म सांड की आंख समझदारी से लबरेज एक व्यावसायिक फिल्म है। भूमि ने कहा, यह एक व्यावसायिक फिल्म है जिसमें काफी सारी समझ है। मुझे लगता है कि जब कभी किसी फिल्म को दुनियाभर के फिल्म महोत्सवों में मान्यता दी जाती है और फिर दिवाली के मौके पर रिलीज होती है, तो यह एक उचित संतुलन बनाए रखता है और आपको ढेर सारा आत्मविश्वास देता है।
स्टार के साथ चल रहे जियो मामी फिल्म फेस्टिवल के समापन के लिए इस फिल्म को चुना गया है और आगामी दिवाली सप्ताहांत में यह फिल्म रिलीज हो रही है। भूमि ने अपनी सह-कलाकार तापसी पन्नू संग फिल्म के एक प्रोमोश्नल इवेंट में मीडिया से बात की।
तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारत की सबसे वयस्क शार्पशूटर प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर की जिंदगी पर आधारित है, जिसे फिल्म में तापसी और भूमि ने निभाया है। फिल्म में इन दोनों अभिनेत्रियों के अलावा प्रकाश झा और विनीत कुमार सिंह भी मुय भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होगी।
००

जाह्नवी और अंगद ने पूरी की गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल की शूटिंग
फिल्म धड़क से बॉलिवुड करियर की शुरुआत करने वाली जाह्नवी कपूर अब फिल्म गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल में नजर आएंगी। यह फिल्म इंडियन एयरफोर्स पायलट गुंजन सक्सेना की बायॉपिक है। वह 1999 में युद्ध क्षेत्र में प्रवेश करने वाली पहली महिला लड़ाकू विमान चालकों में से एक थीं। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर एयरफोर्स की वर्दी पहने हुए युद्ध करते हुए देखेंगे।
ऐसा कहा जा रहा कि फिल्म की शूटिंग भारत और जॉर्जिया में की है। कई ऐक्शन सीन से भरपूर इस फिल्म की शूटिंग को जाह्नवी कपूर और उनके ऑन स्क्रीन भाई बने अंगद बेदी ने टीम के साथ पूरा कर लिया है।
फिल्ममेकर्स ने इस साल की शुरुआत में फिल्म के पोस्टर का एक सेट रिलीज किया था। इन पोस्टर्स में गुंजन के जीवन के कई महत्वपूर्ण पड़ावों के बारे में बताया गया, जिसमें उनके पायलट बनने का सपना और पिता के साथ के का जिक्र किया गया।
डायरेक्टर शरण शर्मा के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में ऐक्टर पंकज त्रिपाठी जाह्नवी के पिता के और नीना गुप्ता उनकी मां के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में रजत बरमेचा, विजय वर्मा, मनु ऋषि और हर्ष छाया भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म 13 मार्च, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
००

कबीर सिंह के बाद अब ब्रेक से लौटना चाहते हैं शाहिद कपूर
कबीर सिंह जैसी हिट फिल्म देने के बाद शाहिद कपूर ने काम से ब्रेक ले रखा है। वह इन दिनों फैमिली और दोस्तों के साथ टाइम बिता रहे हैं। हालांकि, अब वह सेट पर लौटने के लिए बेताब हैं।
लंबे समय से ब्रेक और सेट पर वापस लौटने के बारे में बात करते हुए शाहिद ने हाल ही में कहा कि यह ब्रेक बहुत अछा है क्योंकि उन्हें अपने परिवार, पत्नी और बचों के साथ समय बिताने का मौका मिल रहा है।
शाहिद के मुताबिक, इससे थोड़ा अजीब फील होता है। बता दें, शाहिद आखिरी बार कबीर सिंह में नजर आए थे। फिल्म में उनके ऑपोजिट ऐक्ट्रेस कियारा आडवाणी थीं। फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक थी जो कि एक तेलुगू फिल्म है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐसी चर्चा है कि शाहिद अब एक और रीमेक में नजर आ सकते हैं। यह भी तेलुगू फिल्म जर्सी का रीमेक होगी। हालांकि, इस पर ऑफिशल अनाउंसमेंट होना बाकी है।
००

मनोरंजन की दुनिया में संयोग से आई, मेरा सपना आगे बढ़ते रहना है:हिना खान
अभिनेत्री हिना खान फिक्शन, रियलिटी टीवी शो, यूजिक वीडियो, फिल्में और वेब सीरीज, सब कुछ कर चुकी हैं. लेकिन शोबिज एक नियोजित कदम नहीं था. वह कहती हैं कि मनोरंजन संयोग से हुआ और यह यात्रा अब तक अद्भुत रही है. वह अभी तक के सबसे बड़े टीवी धारावाहिकों में से एक ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम कर चुकी हैं. फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में आकर उन्होंने फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया. इतना ही नहीं, उनकी फिल्म लाइन्स उन्हें इस साल प्रतिष्ठित कान फिल्म महोत्सव में ले गई.
हिना ने कहा, मैं एंटरटेनमेंट में संयोग से आई हूं और यह यात्रा अब तक अद्भुत रही है. मेरा सपना एक एक्टर के तौर पर बढ़ते रहना है.
उनका सपना सच में पूरा होता दिखाई दे रहा है. एच.जी. वेल्स के उपन्यास द कंट्री ऑफ द ब्लाइंड पर आधारित एक भारतीय-अमेरिकी फिल्म साइन करके उन्होंने इंटरनेशनल मार्केट में अगला कदम रखा है.
हिना ने कहा, मैंने अभिनेत्री बनने के बारे में कभी नहीं सोचा था और जब मेरा पहला शो आया, यह तब भी योजना का हिस्सा नहीं था. मैं लो के साथ बहती चली गई और बाकी सभी को पता है.
बॉलीवुड में मौके के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, एक अभिनेत्री के तौर पर मुझे एक अछा मौका देकर देखें और मैं इसे स्वीकार कर लूंगी.
००

असफलता ने मुझे संतुलन सिखाया: मंजरी फडनिस
अभिनेत्री मंजरी फडनिस ने अपनी पेशेवर जिंदगी में उतार-चढ़ाव दोनों देखे हैं। उनका कहना है कि असफलता ने उन्हें कुछ महत्वपूर्ण सबक सिखाए हैं। मंजरी 2008 की हिट फिल्म जाने तू.. या जाने ना के लिए जानी जाती हैं, लेकिन उन्होंने रोक सको तो रोक लो और मुंबई सालसा में भी काम किया है।
मंजरी ने बताया, असफलता ने मुझे संतुलन बनाए रखना सिखाया है। इसने मुझे बड़ी सफलता मिलने के समय में भी विनम्र रहना और वास्तवकिता में जीना सिखाया, जब बाकी सब कुछ सपने जैसा मालूम पड़ता था। कुछ भी हमेशा नहीं रहता न सफलता और न ही असफलता।
उन्होंने 2013 की फिल्म ग्रैंड मस्ती से फिर सफलता का स्वाद चखा। उन्होंने कहा कि ग्रैंड मस्ती के बाद उनकी पिछली हिट फिल्म किस किसको प्यार करूं (2015) थी, जो कई कलाकारों वाली फिल्म थी। मंजरी की लघु फिल्म खामखा ने फिल्फेयर अवॉर्ड भी जीता।
फिल्म बरोट हाउस की अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने जो भी प्रोजेक्ट किए हैं, उनमें से किसी को लेकर भी उन्हें कोई पछतावा नहीं है।