गढ़वाली गीत देशी बौ.. का हुआ विमोचन
पौड़ी। लोकगायक प्रेमबल्लभ पंत के गढ़वाली गीत देशी बौ.. का शुक्रवार को विमोचन किया गया। इस दौरान लोकगायक, कलाकारों ने गाने की तारीफ करते हुए संस्कृति के सरंक्षण में इसको बेहतर कदम बताया। गढ़वाली और प्रवासी समाज पर केंद्रित गीत में समाज को अपनी संस्कृति के प्रति सजग रहने का संदेश दिया गया है। अतिथियों ने कहा कि यू ट्यूब के माध्यम से यह गीत लोगों के बीच धूम मचाएगा। शुक्रवार को पौड़ी में आयोजित कार्यक्रम में गढ़वाली गीत डीजे का घमघ्याट मा नाचणी मेरी देशी बौ.. का विमोचन किया गया। गीतकार संदीप छिलबट की रचना को विनोद चौहान ने स्वरबद्ध किया है। गीत में प्रसिद्ध रिदमिस्ट सुभाष पांडेय ने रिदम दिया है। विमोचन कार्यक्रम के अवसर पर मुय अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी गौरीशंकर थपलियाल ने लोकगायक पंत की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि प्रेमबल्लभ पंत द्वारा संस्कृति के प्रति सजग रहने को बनाया गया यह गीत संस्कृति के संरक्षण में बेहतर कदम साबित होगा। लोकगायक अनिल बिष्ट ने कहा कि पिछले लंबे समय से गढ़वाली गायकी के माध्यम से जनता के बीच खासे लोकप्रिय है। इसके साथ ही वह लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी के साथ सहगायकी भी कर रहे है। इस मौके पर संस्कृतिकर्मी त्रिभुवन उनियाल, मनोज रावत अंजुल, राम सिंह रावत, तपेश्वर प्रसाद, बीरेंद्र रावत, भक्तिशाह, बीरेंद्र खंकरियाल, भरत सिंह रावत, उत्तम नेगी आदि मौजूद रहे।