October 23, 2024

रैबार-2 में जुटेंगी उत्तराखंड की प्रमुख हस्तियां

नई टिहरी। राय स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में तीन नवंबर (रविवार) को टिहरी बांध की झील से सटे कोटी कॉलोनी में रैबार-2 (आवा अपुण घौर) को लेकर प्रदेश सरकार और हिल फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। रैबार-2 के आयोजन पर देश के विभिन्न उच पदों पर आसीन उत्तराखंड की कई हस्तियां कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी, जो लोगों को पर्यटन विकास और स्वरोजगार का संदेश देंगी। टिहरी बांध की झील को देश-विदेश में साहासिक पर्यटन स्थल की पहचान दिलाने को लेकर राय स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर तीन नवंबर को कोटी कॉलोनी में आवा अपुण घौर कार्यक्रम का आयोजन होगा। आयोजन में उत्तराखंड की नामी-गिरामी हस्तियां कोटी कॉलोनी में एक मंच जुटेंगी। कार्यक्रम में राजनीतिक, सामाजिक, सैन्य सहित अन्य क्षेत्रों में कार्य करने वाली बड़ी हस्तियां नजर आएगी। इसमें प्रदेश के सीएम त्रिवेंद्र रावत, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, थल सेनाध्यक्ष जनरल विपिन रावत, पूर्व डीजीएमओ ले. अनिल भट्ट, पीएमओ सचिव भाष्कर खुल्बे, एयर इंडिया के एमडी अश्वनी लोहानी, पूर्व रॉ प्रमुख अनिल धस्माना और हंस फाउंडेशन की माता मंगला शामिल हैं। डीएम डॉ. वी षणमुगम ने बताया की प्रदेश सरकार व हिल फॉउडेशन की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कार्यक्रम की तैयारी तथा सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।