जमू कश्मीर के सोफिया में उत्तराखण्ड का लाल शहीद, शोक की लहर
उत्तरकाशी । उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक का एक जवान जमू-कश्मीर में शहीद हो गया है। जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है। शहीद के घर बड़ी संया में लोग संवेदना प्रकट करने पहुंच रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार नौगांव ब्लॉक के धारी वल्ली गाँव का एसएसबी जवान सत्या लाल जमू कश्मीर के सोफिया में शहीद हो गया है। जवान का पार्थिव शारीर रात्रि तक गाँव पहुंचने की सभावना है। रात को सैन्य कैंप से शहीद होने की सूचना परिजनों को दी गई। जवान के शहीद होने की सूचना परिजनों को मिलते ही गाँव में कोहराम मचा हुआ है। शहीद जवान बेहद खुश मिजाज और मिलनसार था। वह अपने पीछे पत्नी और दो बचों का भरा पूरा परिवार छोड़ गया है। स्थानीय जवान होने की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
