December 23, 2024

अल्मोड़े में मेरे युवा मेरी शान‘‘ के आयोजन का समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने लिया जायजा

 


अल्मोड़ा ।
प्रदेश सरकार एवं हिन्दुस्तान समाचार पत्र के संयुक्त तत्वाधान मंे राज्य स्थापना वर्षगाॅठ के कार्यक्रमों की श्रृंखला में सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में आगामी 07 नवम्बर को ‘‘मेरे युवा मेरी शान‘‘ विषयक युवा सम्मेलन का आयोजन उदय शंकर नाट्य अकादमी मंे किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के प्रभारी एवं समाज कल्याण मंत्री श्री यशपाल आर्या ने मंगलवार को सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर की गयी व्यवस्थाओं एवं तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में मंत्री श्री आर्य ने अधिकारियों से कहा कि वे टीमवर्क के साथ कार्य करें तथा त्रुटिहीन व्यवस्थायें बनाये ताकि कार्यक्रम में किसी प्रकार का व्यवधान न हो और कार्यक्रम अपने उददेश्य को हासिल करने में कामयाब हो। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना की वर्षगाॅठ इस वर्ष प्रदेश सरकार अनूठे ढ़ग से मना रही है तथा सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेशवासियों से जुड़ने एवं उनसे दोतरफा संवाद कायाम करने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही विभिन्न आयोजनों में उत्तराखण्ड की महान विभूतियाॅ जो कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर अपना योगदान दे रहे है को भी सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं के पहाड़ से पलायन को रोकने, पर्यटन विकास एवं रोजगार के अवसरों में बढ़ोत्तरी करने के उददेश्य से अल्मोड़ा में युवाओं के साथ युवा सम्मेलन के माध्यम से दोतरफ संवाद कायाम कर सुझाव लिए जायेंगे तथा प्रदेश के विकास में हमारे युवा क्या विचार रखते है इस सम्बन्ध में उनके विचारों को संकलन कर प्रदेश सरकार अध्ययन करेगी तथा उसके अनुसार विकास दिशा में और अभिनव तरीके से कदम बढ़ाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं की मंशा के अनुरूप प्रदेश का विकास सरकार की प्राथमिकता है।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गयी है। इस कार्यक्रम के आयोजन में सुरक्षा के लिए व्यापक पुलिस बल भी रखा जायेगा। जनपद एवं प्रदेश के विभिन्न कालेजों एवं संस्थानों से युवाओं को प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि उदय शंकर नाट्य अकादमी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा सरकार द्वारा निर्धारित कर दी गयी है। जिसके अनुसार प्रातः 10ः30 बजे से 4ः30 बजे के बीच ‘‘मेरे युवा मेरी शान‘‘ विषय पर युवा सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस अवधि में उत्तराखण्ड में विकास एवं पर्यटन विषयक डाक्यूमैन्ट्री फिल्म का प्रदर्शन होगा साथ ही रीतू रौतेली नाटक का मंचन भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा शहर में यह आयोजन अपने आप में अदभुत इसका लाभ युवाओं के साथ ही अन्य लोगो को भी मिलेगा।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0एन0 मीणा, मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, अपर जिलाधिकारी बी0एल0 फिरमाल, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, आर0टी0ओ0 शैलेश तिवारी, उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा, सी0ओ0 वीर सिंह, जी0एम0 हिन्दुस्तान हिमांशु विज, सम्पादक राजीव पाण्डे आदि रहे।