दिव्यांग बच्चों की शिक्षा व प्रशिक्षण मानवता की सेवा : यशपाल आर्य
अल्मोड़ा । प्रदेश के मा0 समाज कल्याण, परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने आज मंगलदीप विद्या मंदिर का भ्रमण कर वह पर चल रही गतिविधियों को देखा। इस दौरान उन्हांेने विद्यालय की अध्यक्ष सुश्री मनोरमा जोशी व वहां रह रहे दिव्यांग बच्चों से वार्तालाप की। मंत्री जी ने इस दौरान चल रही गतिविधियों की भूरि-भूरि प्रशांसा करते हुये कहा कि सुश्री जोशी द्वारा दिव्यांग बच्चों की शिक्षा व प्रशिक्षण हेतु निस्वार्थ भाव से जो सराहनीय कार्य किया जा रहा है वह हम सभी के लिये प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने कहा कि सुश्री जोशी द्वारा इन बच्चों को नई जिन्दंगी व आगे बढ़ने की जो प्रेेरणा दी जा रही है वह अत्यन्त प्रशंसनीय है।
इस दौरान उन्होंने बच्चों के द्वारा बनायी गयी मोमबत्तिया, चाॅकलेट, मसाले, कार्ड आदि के अलावा व्यवसायिक प्रशिक्षण के अन्तर्गत हस्तकला व क्राप्ट सेन्टर का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि यहां पर बच्चों के लिये जो सुविधायें व प्रशिक्षण दिया जा रहा है वह अपने आप में सराहनीय है। इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालय की सहायतार्थ भारत सरकार को फण्डिंग हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रस्ताव प्रेषित किया जायेगा ताकि विद्यालय की कुछ मद्द हो सके। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाये गये दो शाॅल खरीद कर उनका हौसला बढ़ाया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, अपर जिलाधिकारी बी0एल0 फिरमाल, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, तहसीलदार संजय कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव नयन तिवारी, आरटीओ शैलेश तिवारी, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, डा0 विद्या कर्नाटक के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।