सांसद बलूनी के गांव नकोट में डॉ संबित पात्रा ने मनाई ईगास
पौड़ी। राय सभा सांसद एवं बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रवक्ता अनिल बलूनी के गांव कोट ब्लाक के नकोट में छोटी दीपावली(ईगास) पर्व की धूम रही। हालांकि स्वास्थ्य कारणों से अनिल बलूनी इसमें शिरकत नहीं कर सके। शुक्रवार को नकोट में इगास पर्व धूमधाम से मनाया गया। महिला मंगल दलों के मांगल गीत से लेकर थड्या-चौफला गीत मुय आकर्षण का केंद्र रहे। ईगास पर्व के इस आयोजन का मकसद गांवों की खुशहाली को वापस लाने से रूप में मना। राय सभा सांसद अनिल बलूनी ने इसका आह्वान किया था और गांवों की समृद्धि को लेकर ईगास पर्व अपने ही गांव में मनाने का निर्णय लिया था। शुक्रवार को स्थानीय लोगों के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा, विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड प्रेम चंद्र अग्रवाल और पौड़ी के विधायक मुकेश कोली इगास को मनाने कोट ब्लाक के नकोट गांव पहुंचे। यहां ग्रामीणों के साथ भौलो नृत्य (दीपावली पर्व पर पर्वतीय क्षेत्रों में किया जाने वाला नृत्य)में भी हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम राय सभा सांसद अनिल बलूनी ने पहले ही तय किया था, लेकिन बताया जा रहा है कि उनका स्वास्थ्य खराब होने की वजह से वह स्वयं अपने गांव नहीं पहुंच पाए। नकोट गांव इगास पर्व मनाने पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पात्रा ने कहा कि अनिल बलूनी की यह सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि वह उड़ीसा के रहने वाले हैं। उन्हें नहीं पता था कि ईगास भी कोई पर्व है, लेकिन आज यहां आकर मालूम हुआ कि ईगास पर्व भी मनाया जाता है। पात्रा ने कहा कि उत्तराखंड के इस पर्व को भी राष्ट्रीय पर्वों की तरह स्थान मिलेगा। पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्किल डेवलमेंट पर जोर दिया है। पलायन से खाली हो रहे गांवों के प्रति अनिल बलूनी की चिंता वाजिब है और इस दिशा में उन्होंने स्वयं पहल की है। पात्रा ने कहा कि वह उत्तराखंड की संस्कृति से प्रभावित हुए है, लुप्त हो रहे पर्व और गांवों को लेकर अनिल बलूनी की पीड़ा से साफ है कि वह इस दिशा में कुछ करना चाहते है। यही वजह है कि अस्वस्थ्य होने के बावजूद उन्हें इसकी चिंता है और वह अपना योगदान दे रहे हैं। पात्रा ने कहा कि वह जल्द ही स्वस्थ होंगे और अगला इगास पर्व यहीं मनाएंगे। कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह से गुजराज में डांडिया नृत्य और बिहार का छठ पूजा मनाई जाती है उसी तरह से ईगास पर्व भी अपनी पहचना बनाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह उत्तराखंड का राय पर्व हो ऐसी मुझे उमीद है। पौड़ी के विधायक मुकेश कोली ने कहा कि नई पीढ़ी अपने त्योहारों को भूलती जा रही है। आज प्रदेश सरकार भी रिवर्स माइग्रेशन को लेकर कदम उठा रही है। ऐसे में राय सभा सांसद अनिल बलूनी के पर्वों पर अपने गांव आने का आह्वान सराहनीय है। त्योहार पर जब प्रवासी उत्तराखंडी गांव आएंगे तो निश्चित रूप से गांवों के विकास को गति मिलेगी और गांव खाली होने से बचेंगे। ईगास पर्व पर नकोट पहुंचे अतिथियों ने पहले गौ पूजा की वहीं यहां आयोजित मांगल गीत, थड्या-चौफला और भौलो नृत्य में भी हिस्सा लेते हुए पहाड़ के ईगास पर्व को यादगार बनाया। महिला मंगल दलों ने शानदार मांगल गीतों से लेकर थड्या-चौफला नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। राय सभा सांसद अनिल बलूनी के गुरु अवतार सिंह की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम मे पूर्व प्रदेश प्रवक्ता बीजेपी सतीश लखेड़ा, पूर्व जिला मंत्री संजय बलूनी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मधु खुगशाल, जामरी प्रधान रेखा बलूनी, प्रमोद , कलम सिंह, ओम प्रकाश , दिवाकर शास्त्री, डा. भगवती प्रसाद, अनिल बलूनी की चाची सुलोचना देवी आदि भी मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विपिन कैंत्थूला सहित स्थानीय ग्रामीण आदि भी मौजूद रहे।