अल्मोड़ा। राज्य स्थापना दिवस की 19वीं वर्षगांठ जनपदभर में हर्षोल्लास से मनायी गयी। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नगर में अनेक गणमान्य व्यक्तियों, स्कूली बच्चों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रातः नन्दादेवी मन्दिर प्रांगण से एक रैली निकाली गयी। तत्पश्चात शिखर तिराहे स्थित शहीद स्मारक स्थल पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धाजंली दी गयी। इस दौरान चैघानपाटा से करबला होते हुए पुलिस लाईन तक क्रास कन्ट्री रेस का भी आयोजन किया गया। इस रेस में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
राज्य स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम कलैक्ट्रेट परिसर में आयोजित किये गये। इस दौरान राज्य आन्दोलनकारी स्व0 प्रताप सिंह की धर्मपत्नी पुष्पा देवी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका ‘‘उत्तराखण्ड प्रगति के पथ पर‘‘ का मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य लोगो द्वारा विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान ने उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि नये भारत के निर्माण में उत्तराखण्ड अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राष्ट्रीय फलक पर उत्तराखण्ड ने अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है। उन्होंने कहा कि राज्य हित में सरकार द्वारा महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय लिए गये और उनका तेजी से क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए राज्य के विकास में एक नया मुकाम हासिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें उन सभी लोगो को याद करने की जरूरत है जिन्होंने उत्तराखण्ड निर्माण के लिए अपना सर्वस्व न्यौवछावर कर दिया।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अपने सम्बोधन में जनपदवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के अनेक देशभक्तों ने स्वत्रंता आन्दोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य प्राप्ति के लिये भी अनेक संर्घष किये जिसके परिणाम स्वरूप हमें उत्तराखण्ड राज्य प्राप्त हुआ यहां के वीर सैनिको ने सीमाओं में रहकर सजग प्रहरी का काम किया वही दूसरी ओर यहां के अनेक अधिकारियों एवं कर्मचारियो ने उच्च पदों में रहकर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया जो हम सबके लिये गर्व की बात है।
राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रमों में नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस हमें ईमानदारी के साथ यह मूल्याकंन करने का अवसर प्रदान करता है कि हम राज्य की प्रगति व समृद्धि के लक्ष्य में कितना आगे बढ़े है। उन्होंने कहा कि हम सभी ईमानदारी से राज्य के विकास में भागीदार बने इसका सभी को प्रयास करना होगा। कार्यक्रम के दौरान बार एसोशिएसन के अध्यक्ष महेश सिंह परिहार, अर्बन कौआृपरैटिव बैंक के अध्यक्ष आनन्द सिंह बगड़वाल, केवल सती, अख्तर हुसैन, प्रताप सिंह सत्याल, सहित अनेक लोगो ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य निर्माण आन्दोलन के सभी ज्ञात-अज्ञात अमर शहीदों तथा आन्दोलनकारियों को नमन करते हुए लोगो से उत्तराखण्ड की प्रगति और खुशहाली में अपना योगदान देने की अपील की। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि ही नहीं वीर भूमि भी है। उत्तराखण्ड निर्माण के लिए अनेक लोगो ने अपना योगदान दिया है उनके योगदान को भुलाया जाना सम्भव नहीं है। आन्दोलनकारियों की भावना के अनुरूप हमें राज्य को विकास की नई ऊॅचाईयों तक ले जाने का प्रयास करना होगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतिया इस दौरान दी। वहीं भातखण्डे संगीत महाविद्यालय, पंतजली योग पीठ ट्रस्ट के बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो को मन्त्रमुंग्ध कर दिया। कलैक्ट्रेट परिसर में कृषि, उद्यान, आजीविका, विधिक सेवा प्राधिकरण, पशुपालन व श्रम विभाग आदि विभागों के स्टाॅल लगाये गये जिसमें लोगो को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी।
राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रमों में मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, अपर जिलाधिकारी बी0एल0 फिरमाल, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, तहसीलदार संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी के के पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी एच0बी0 चन्द, राय साहब यादव, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, क्रीड़ा अधिकारी सी0एल0 वर्मा, बीडीओ पंकज काण्डपाल, एडवोकेट मदन लाल शाह, जमन सिंह बिष्ट, गिरीश मल्होत्रा, विनोद राठौर, सहित अन्य अधिकरी कर्मचारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ विद्या कर्नाटक व नवजोत पाण्डे ने किया।
Post Views: 76