October 23, 2024

टिहरी में भूखंडों की मांग को लेकर कठिया के ग्रामीणों का धरना फिर शुरू  

 

नई टिहरी।  भागीरथीपुरम से लगे कठिया गांव के ग्रामीणों ने भूखंड आवंटन की मांग को लेकर फिर धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम शुरू किया है। पूर्व में भी डेढ़ माह से अधिक समय तक कठिया गांव के लोगों ने टीएचडीसी कार्यालय के सामने गांव में हो रहे निर्माण कार्यों को बंद करवाकर धरना-प्रदर्शन शुरू किया था। पंचायत चुनाव की आचारसंहिता समाप्त होने के बाद फिर से कठिया के ग्रामीणों ने टीएचडीसी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन शुरू किया है। कठिया गांव के धरने पर बैठे ग्रामीणों का कहना है कि गांव के 35 पात्र विस्थापित ग्रामीणों को आज तक निर्धारित माप के आवासीय भूखंड नहीं दिये गये हैं। जिसे लेकर ग्रामीणों ने डीएम डा वी षणमुगम को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि आचार संहिता खत्म होने के बाद टीएचडीसी के साथ संयुक्त बैठक कर बांध विस्थापितों को भूखंड देने को कहा जायेगा, लेकिन वह बैठक भी नहीं हो पाई है। जिससे ग्रामीण खासे परेशान है। भूखंड मानकों को दर किनार कर नहीं दिये जा रहे हैं। जबकि पूर्व में कठिया के ग्रामीणों को भूखंड देने के लिए समिति का भी गठन किया गया था। धरने पर बैठने वालों में रमेश रावत, जयपाल, जीत सिंह, शीशपाल, चंद्र, अर्जुन, मेहर, सुंदर कठैत, महिपाल सिंह आदि ग्रामीण मौजुद रहे।