November 22, 2024

टिहरी में पदोन्नति में आरक्षण को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

नई टिहरी। उत्तराखंड जनरल-ओबीसी इप्लाइज एसोसिएशन ने पदोन्नति में आरक्षण को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। टिहरी में आयोजित बैठक में कर्मचारियों ने पदोन्नति में आरक्षण के विरोध को लेकर देहरादून में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय समेलन में समिलित होने को लेकर भी चर्चा की। संगठन पदाधिकारियों ने सभी कर्मचारियों से अधिक से अधिक संया में राष्ट्रीय समेलन में प्रतिभाग करने की अपील की। रविवार को पदोन्नति में आरक्षण व एससी एक्ट के विरोध में जनरल-ओबीसी कर्मचारियों की बैठक सुमन पार्क नई टिहरी में आयोजित हुई। बैठक में कर्मचारियों ने सरकार से सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए निर्णयानुसार पदोन्नति में लगी रोक को हटाने तथा पदोन्नति में आरक्षण व्यवस्था समाप्त किए जाने की मांग की। इसके साथ ही कर्मचारियों ने देहरादून में 24 नवंबर को होने वाले राष्ट्रीय समेलन को लेकर भी चर्चा की। बैठक में संगठन जिलाध्यक्ष डीपी चमोली ने बताया कि राष्ट्रीय समेलन में अखिल भारतीय समानता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ईएम नागराज बतौर मुय अतिथि शामिल होंगे। उन्होंने समेलन में टिहरी से अधिक से अधिक संया में कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे। बैठक के दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष भी जताया। इस मौके पर राकेश, कमलनयन रतूड़ी, राजीव नेगी, उपेंद्र नौटियाल, विजयपाल गुसाई, धीरेंद्र पेटवाल, सतपाल रावत, भुवनेश्वर बड़ोनी, विजयपाल सिंह, मनमोहन पडियार, राजेश राणा, कीर्ति सिंह, विनय बहुगुणा, अशोक धमांदा, अनिल नेगी, किशोरी लाल, मुनेश रावत, हंसराज, रविंद्र रावत, भगवान सिंह राणा, सुशील बढोनी आदि मौजूद रहे।

You may have missed