October 23, 2024

उत्तराखंड जन एकता पार्टी के गठन की घोषणा

नई टिहरी। पूर्व कांग्रेस सरकार में काबीना मंत्री रहे दिनेश धनै ने सार्वजनिक रूप से घोषणा कर राय स्तरीय उत्तराखंड जन एकता पार्टी के गठन की घोषणा की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि पौध में रूप में शुरू की जाने वाली पार्टी को वे चरम पर ले जाने का काम करेंगे। सभी पक्षों से महीनों के राय मशविरे के बाद उत्तराखंड जन एकता पार्टी गठन का निर्णय सर्वसमति से लिया गया है। सर्वसमति से दिनेश धनै को उत्तराखंड जन एकता पार्टी का केंद्रीय अध्यक्ष भी घोषित किया गया। नई टिहरी आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में धनै ने कहा कि एक माह के भीतर उत्तराखंड जन एकता पार्टी को अस्तित्व में लाकर सदस्यता अभियान तेजी से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी की मूल थीम में उतराखंडीत्व रहेगा। उत्तराखंड का निर्माण जिस सोच को लेकर हुआ था। उसको लेकर यह दल यहां के जल, जंगल, जमीन, रोजगार, पलायन पर काम कर शिक्षा और स्वास्थ्य सहित मूलभूत सुविधाओं का पहाड़ के दूरस्थ गांव तक पहुंचाना रहेगा। उन्होंने कहा कि आज मूल निवास को जिस तरह से पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। उससे भी उत्तराखंडियों को भारी नुकसान पहुंच रहा है। अधिकारी कर्मचारियों के लिए स्थानी निवास की कोई सीमा तय न होने से उन्हें आसानी कुछ दिनों में ही स्थायी निवास मिल जाता है। जबकि उत्तराखंडियों को दो बार निवास प्रमाण पत्र के लिए राजस्व विभाग के चक्कर लगाने पड़ते हैं। एक बार स्थायी के लिए और दूसरी बार मूल निवास के लिए। काबीना मंत्री रहते हुए भी वे इस मामले तत्कालीन सीएम के सामने उठा चुके हैं। युवाओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा की उत्तराखंडीत्व व अपनी शक्ति को पहचाने और इसके लिए उनसे जुड़ कर उत्तराखंड की समस्याओं के समाधान में साथ दें। कहा कि उन्हें फिर मौका मिला तो वे बता देंगे कि पहाड़ की जवानी का उपभोग कैसे पहाड़ के लिए किया जाता है। उत्तराखंड के युवाओं से उन्हें प्रदेश की समस्याओं के साथ ही समाधान देने की बात की। जिस पर उनका दल पूरी तत्परता से काम करेगा। इस मौके पर येष्ठ प्रमुख संजय मैठाणी, करम सिंह तोपवाल, रागिनी भट्ट, आनंदी नेगी, निर्मला विष्ट, शंकुतला नेगी, प्रताप गुसांई, बलबीर सिंह नेगी, विजेंद्र, योगेंद्र नेगी, गोविंद विष्ट सहित भारी संया में लोग मौजूद रहे।