December 22, 2024

बागेश्वर में सद्भभावना मैच में पुलिस ने एसएसबी को हराया


बागेश्वर ।   बागेश्वर पुलिस व एसएसबी ग्वालदम के बीच बुधवार को पुलिस लाइन में सद्भावना वॉलबाल मैच खेला गया। बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए पुलिस की टीम ने एसएसबी को 3-1 से पराजित किया। इससे पहले दो दिन तक ग्वालदम स्थित एसएसबी फायरिंग रैंज में पुलिस की वार्षिक फायरिंग कराई गई। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने सभी से नशे से दूर रहने की अपील की। इस मौके पर सीओ अंकित कंडारी, प्रतिसार निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी एवं एसएसबी के अधिकारी मौजूद रहे।