December 22, 2024

नशे की हालत में हुड़दंग मचाते दो युवक गिरफ्तार


रुड़की ।  शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे दो युवकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति शराब पीकर सड़क पर हुड़दंग मचा रहे हैं। मौके पर सूरज और अरुण उर्फ रौनक निवासी मॉडल टाउन, जिला सोनीपत शराब के नशे में हुड़दंग मचा रहे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराई। इसके बाद दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।