जनता के सहयोग के बिना पुलिस सफलता नहीं प्राप्त कर सकती: डीआईजी
रुद्रपुर। पुलिस लाइन में सारथी जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान रुद्रपुर सेक्टर के सारथियों से उनके विचार जाने गए। कार्यक्रम में मुय अतिथि डीआईजी जगतराम जोशी, एसएसपी बरिंदरजीत सिंह, जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल, विधायक राजकुमार ठुकराल और 46वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक सुखबीर सिंह रहे। सोमवार को आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में मुय अतिथि डीआईजी जगतराम जोशी ने कहा कि जनता के सहयोग के बिना पुलिस सफलता नहीं प्राप्त कर सकती। ऐसे में सारथियों को जरूरत है कि अपराध का पता चलते ही तत्काल पुलिस को सूचना दें और उस सूचना पर 100 प्रतिशत तुरंत एक्शन लिया जाएगा। साथ ही सूचना देने वाले सारथी का नाम गोपनीय रखा जाएगा। वहीं, बीते 15 नवंबर को जिला अस्पताल से लापता दो बचों को पुलिस को सुपुर्द करने और सूचना देने को लेकर सोढ़ी कालोनी निवासी सुखदेव सिंह और सोमपाल सिंह को शॉल ओढ़ाकर समानित किया गया। इस दौरान एएसपी देवेंद्र पींचा, एएसपी अपराध व यातायात प्रमोद कुमार, टीआई मनीष शर्मा, अशोक कुमार, केजी मठपाल, वीडी जोशी, भुवन चंद्र जोशी समेत सारथी मौजूद रहे।