जनसुनवाई में 15 मामले दर्ज, अधिकांश का हुआ मौके पर निस्तारण
बागेश्वर । आम जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के लिए कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में जन सुनवार्इ आयोजित की गयी जिसमें जनपद से आये विभिन्न फरियादियों ने 15 शिकायतें दर्ज करार्इ गयी जिसमें अधिकतर शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर निराकरण कर शेष शिकायतों का अनुश्रवण कर संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने जनसुनवार्इ में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जनता मिलन कार्यक्रम में प्राप्त होने वाले शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करना सुनिश्चित करें, तथा इसकी सूचना शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराते हुए जिला कार्यालय को भी उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने फरियादियों को बारी-बारी से बुलाकर उनसे सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याऐं सुनी। जनता मिलन कार्यक्रम में शिकायतकर्ता कैलाश मोहन ग्राम व पोस्ट दाडिमठौक ने शिकायत कर कहा कि बागेश्वर गीरेछीना मोटर मार्ग्ा से सात-रतबे दामडीठौक मोटर मार्ग का निर्माण वर्ष 2008 में किया गया था निर्माण कार्य के दौरान कटी नाप भूमि का मुआवजा अभी तक नही मिल पाया हैं जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 लोनिवि को संबंधित को मुआवजा दिये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। सिमलगांव के ग्रामीण ने शिकायत कर कहा कि काण्डा जेठार्इ मोटर मार्ग से ग्राम सिंमलगांव की पेयजल स्रोत क्षतिग्रस्त होने के कारण गांव में पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है, जिसके लिए उन्होंने पेयजल व्यवस्था सुचारू करने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 लोनिवि एवं जलसंस्थान को तत्काल स्थलीय निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। समस्त हार्इड्रम पम्प ऑपरेटर लघु सिंचार्इ विभाग बागेश्वर ने अपने शिकायती पत्र में कहा कि पम्प ऑपरेटरों को मार्च, 2017 से मानदेय नही मिला पाया है जिसके लिए उन्होंने मानदेय का भुगतान कराने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी एवं अधि0अभि0 सिंचार्इ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। गणेश राम निवासी जोशीगांव ने शिकायत कर कहा कि वह आउटसोर्स के माध्यम से विद्युत विभाग में कार्य करता था विगत दिनों विद्युत कार्य करने के दौरान करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके लिए उन्होंने संबंधित ठेकेदार से पूर्ण र्इलाज कराये जाने एवं क्षतिपूर्ति दिलाये जाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 विद्युत विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। वीरेन्द्र सिंह ग्राम रीमा ने शिकायत कर कहा कि ग्राम रीमा में नियमों के विपरित हो रहे खडिया खनन कार्य में आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी/ उपनिदेशक खनन को तत्काल जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कमला देवी निवासी ग्राम डुमलोट कौसानी ने अपने आवेदन पत्र में कहा कि वे गरीब परिवार से है, जिसके लिए उन्होंने आवास दिलाये जाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी एवं परियोजना निदेशक डीआरडीए को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। जनता मिलन कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता मिलन में जो भी शिकायतें प्राप्त हुर्इ है उनके प्रति सभी अधिकारी संवेदनशील रहते हुए तत्काल प्राप्त शिकायतो का निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही कतर्इ न बरती जाय। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि जिन शिकायतों पर मौका मुआयना एवं स्थलीय निरीक्षण किया जाना है उन शिकायतों के निराकरण के लिए मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए समय सीमा के अन्तर्गत समस्याओं का निराकरण करें। जन सुनवार्इ में अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, मुख्य विकास अधिकारी एस0एस0एस0पांगती, प्रभागीय वनाधिकारी मयंक शेखर झॉ, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, अधि0अभि0 विद्युत भाष्करानन्द पाण्डेय, लोनिवि बागेश्वर उमेश पंत, पीएमजीएसवार्इ बागेश्वर राजेन्द्र प्रसाद, मुख्य कृषि अधिकारी बी.पी.मौर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी एन0एस0गस्याल, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चन्द्र, सहित समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी मौजूद थे।