टीए भर्ती की झूठी खबर की सूचना पर पिथौरागढ़ पहुंचे युवाओं ने सड़क किनारे बीताई रात
पिथौरागढ़। सोशल मीडिया में टीए भर्ती की झूठी खबर की सूचना पर मंगलवार को जिला मुयालय पहुंचे यूपी, बिहार के सैकड़ों युवाओं को मंगलवार रात सड़क किनारे बीतानी पड़ी। कई युवा घर से बेहद कम धनराशि लेकर निकले थे, होटल का किराया वहन नहीं कर पाने के कारण उन्हें खुले में रात बीतानी पड़ी।जिला मुयालय के केएमओयू, रोडवेज स्टेशन में मंगलवार रात यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के युवा सड़क किनारे सोने को मजबूर हुए। बिहार निवासी विकास, अरविंद, प्रमोद ने बताया कि उन्हें फेसबुक के माध्यम से पिथौरागढ़ में भर्ती होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद वह अपने साथियों के साथ यहां पहुंचे थे। यहां पहुंचने पर जब पता चला कि सेना में कोई भर्ती नहीं है। कहा कि नौकरी की उमीद लिए वह सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर यहां पहुंचे थे। विकास ने बताया कि वह भर्ती में शामिल होने के लिए अपने रिश्तेदारों से पैसे उधार लेकर आया था। लेकिन भर्ती न होने से उसे मायूस ही वापस लौटना पड़ रहा है।