October 23, 2024

सेम मुखेम नागराजा मेले में उमड़ी लोगों की भीड़ 

नई टिहरी। दो दिवसीय सेम मुखेम नागराजा मेले में बड़ी संया में लोग पहुंचे लोगों ने मंदिर में पहुंचकर भगवान नागराजा की पूजा अर्चना कर मनौती मांगी। मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी भी की। लोक कलाकारों ने मेले में मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर लोगों को कड़ाके की ठंड में भी बांधे रखा। बुधवार को विधायक प्रतापनगर विजय सिंह पवार ने सेम मुखेम मेले का दीप प्रजविल कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा मेले उत्तराखंड की धरोहर है और इन्हें संवारने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है। सेम मुखेम नागराजा मेले को राय मेले का दर्जा दिया गया है, साथ ही पांचवें धाम के रूप में घोषित करने के लिए वह प्रदेश सरकार से बातचीत करेंगे। कहा डोबरा-चांठी पुल मार्च माह तक क्षेत्र की जनता के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। टिहरी बांध की विशाल झील के आसपास रिंग रोड की स्वीकृति मिलने के बाद जल्द कार्य शुरू किया जाएगा। लंबगांव बाजार में वाहन पार्किंग के लिए मुयमंत्री द्वारा डीपीआर बनाने के निर्देश दिए जा चुके है। कहा प्रतापनगर के विकास के लिए वह लगातार प्रयास कर रहें हैं। लोक गायिका बीना बोरा और साथियों ने “तांबा की तमोली तांबा की तमोली चित लगीगे मन मेरु तेरी बांकी रमोली”। सहित कई अन्य गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी। साथ ही उत्तरकाशी से आए कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर पांडल में बैठे दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मौके पर राय मंत्री रोशनलाल सेमवाल, ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमोला, मेला समिति अध्यक्ष विजय सिंह पोखरियाल, रोशन रागड़, नरेंद्र चमोली, गजेन्द्र पंवार, रेखा असवाल, भान सिंह नेगी, जुगल किशोर भट्ट, बलवीर असवाल, राकेश राणा, सुनील शाह, महावीर भण्डारी, आदि मौजूद थे।इंसेट,,डीएम के समुख रखी समस्यां विधायक विजय सिंह पंवार ने डीएम डॉ. वीषणमुगम से सेम मुखेम मदिंर के संपर्क मार्ग को दुरस्त करने को लेकर वार्ता की। मदिंर समिति के अध्यक्ष विजय पोखरियाल ने डीएम को शॉल भेंट समानित किया। पूर्व जिपंस शेर सिंह राणा डीएम के समुख सेम नागराजा मेला स्थल पर गेस्ट हाउस बनाने की मांग रखी।