March 29, 2024

छात्रों ने स्कूली बैगों पर नारे चस्पा कर विरोध जताया 

नई टिहरी। भिलंगना ब्लाक के जीआईसी धोपड़धार में लंबे समय से एलटी व प्रवक्ता के आधा दर्जन पद खाली होने से पठन-पाठन से बाधित स्कूली छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को अपने-अपने स्कूली बैगों पर विरोधी उद्घोषों वाले चार्ट चिपकाकर कर शिक्षकों की मांग की। जीआईसी धोपड़धार के छात्र-छात्रायें अध्यापकों की कमी के चलते विरोध करने को मजबूर हो गये हैं। अपने विद्यालय में अध्यापकों की कमी को पूरा करने के लिए स्कूल छात्रों ने अपने-अपने स्कूली बैगों पर चार्ट चस्पा कर स्लोगन में शिक्षा का अधिकार, बेहतर शिक्षा की मांग की। बिना टीचर के कैंसे पढ़े, जैसे सवाल भी उठाये। वर्तमान में 520 छात्र संया वाले इस कालेज में 2009 से प्रवक्ता रसायन, 2013 से प्रवक्ता हिंदी, 2014 से प्रवक्ता अंग्रेजी, 2017 से प्रवक्ता अर्थशास्त्र, एलटी में 2017 से भाषा, 2019 से जीव विज्ञान व राजनैतिक विज्ञान के अध्यापकों के पद खाली पड़े हैं। 1985 में इंटरमीडियट स्तर पर उचीकृत हुए इस विद्यालय में अधिकतर क्षेत्र के गरीब लोगों के बचे पढ़ते हैं। अभिभावकों में संजय बडोनी, आनंद राणा, नितिन, बाघ सिंह, अखिलेश रावत, प्रेम डंगवाल आदि का कहना है कि सालों से पद खाली पड़े हैं। बार-बार की मांग के बाद भी पद नहीं भरे जा रहे हैं। जिससे स्कूली छात्रों को भविष्य खराब हो रहा है। मामले में प्रभारी प्रधानाचार्य प्रीतम सिंह राणा ने कहा कि शिक्षा अधिकारियों व शासन को बार-बार रिक्त अध्यापकों की मांग भेजी जाती है, लेकिन अब तक पद नहीं भरे गये हैं। कांग्रेस नेता नित्यानंद कोठियाल ने कहा कि यदि जल्द ही कालेज के स्कूल के पद नहीं भरे जाते हैं, तो आंदोलन खड़ा किया जायेगा।