जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को दी भावभीनी विदाई
बागेश्वर में लोकप्रिय अधिकारी रहे पाँगती

बागेश्वर । शासकीय सेवा में निष्ठा व लगन के साथ कार्य करने एवं अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण दक्षता के साथ करने पर ही शासकीय सेवक को अपने कार्यकाल में पूर्ण सम्मान मिलता है यह बात आज जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने मुख्य विकास अधिकारी एस0एस0एस0पांगती के अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर विकास भवन में आयोजित भावभीनी विदार्इ समारोह में कहीं। विदार्इ समारोह के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि श्री पांगती ने अपने कार्य संस्कृति से अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया। इन्हें जब भी जो भी जिम्मेदारी दी गयी उसका निर्वहन पूर्ण दक्षता के साथ इन्होंने किया। इनकी कार्यशैली लाजवाब रही श्री पांगती द्वारा जनपद के विकास कार्यो में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, आज खुशी का भी क्षण है कि श्री पांगती जी 35 वर्ष की लंबी शासकीय सेवा में निर्विवाद रूप से पूर्ण की है यही अधिकारी एवं कर्मचारी की सबसे बडी उपलब्धि हैं। श्री पांगती जनपद में लोकप्रिय अधिकारी रहे है तथा सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के प्रेरणास्रोत रहे हैं। श्री पांगती द्वारा अपने शासकीय सेवा के दौरान हमेशा र्इमानदारी एवं कर्मठता से अपने दायित्वों का निर्वहन किया, तथा आमजनमानस के कार्यो का भी बखूबी से समाधान किया। अपनी इसी कार्यशैली की वजह से श्री पांगती आमजनमानस, कर्मचारियों एवं अधिकारियों के बीच लोकप्रिय अधिकारी के रूप में रहे हैं।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल ने मुख्य विकास अधिकारी को अधिवर्षता आयु पुर्ण करने पर उन्हें बधार्इ देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में उन्हें कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ, जिससे आज मै गौरवान्वित हो रहा हुॅ। उन्होंने कहा कि श्री पांगती एक कुशल अधिकारी रहे है जिनका व्यवहार सौम्य एवं मधुर रहा है, तथा अपने समकक्षों का हमेशा हौसला अफजाही करते हुए हमेशा उचित मार्गदर्शन दिया। जिससे वे आज सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इसके लिए हम सभी को उनके बताये हुए मार्ग्ा पर चलकर विकास कार्यो में अहम भूमिका निभानी होगी। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य विकास अधिकारी एस0एस0एस0पांगती ने कहा कि उनकी सेवा जनपद अल्मोडा से शुरूआत हुर्इ तथा सेवानिवृत भी आज अल्मोड़ा से पृथक हुआ जनपद बागेश्वर से हो रही है जो मेरे लिए गर्व एवं सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि जनपद में सभी अधिकारियों का बहुत सानिध्य एवं सहयोग मिला है जिन्होंने विकास कार्यो को गति प्रदान करने में अपना पूर्ण मनोयोग से सहयोग दिया। उन्होंने सभी से अपेक्षा की कि वे जनपद के विकास हेतु बेहतर कार्ययोजना तैयार करें तथा आम गरीब आदमी तक सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ दिलाने में अपनी पूर्ण जिम्मेदारियों के साथ लाभ पहुंचाने का कार्य करें। इस अवसर पर मुख्य पश ुचिकित्साधिकारी संचालन करते हुए मख्य विकास अधिकारी एस0एस0एस0पांगती के जीवनवृत पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि श्री पांगती का जन्म 09 नवम्बर, 1959 ग्राम नानासैम मुनस्यारी जिला पिथौरागढ में हुआ। श्री पांगती 17 अगस्त, 1984 को खंड विकास अधिकारी के रूप में शासकीय सेवा में अपना योगदान दिया तथा श्री पांगती अलग-अलग जनपदों में विभिन्न पदों आवास विकास अधिकारी, परियोजना प्रबंधक स्वजल, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए के पदो पर अपनी सेवायें देने के उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी के पद से अपनी 35 वषर्, 03 माह, 13 दिन की शासकीय सेवा में अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर आज दिनांक 30 नवम्बर, 2019 को सेवानिवृत हो रहे है। तथा सभी लोंगो द्वारा उनकी स्वस्थ जीवन की कामना की। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिको द्वारा भी मख्य विकास अधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदार्इ दी। इस अवसर पर लघु सिंचार्इ के सहायक अभियंता मोहन चन्द्र त्रिपाठी के अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर भावभीनी विदार्इ दी गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू एवं विभिन्न विभागों द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी एन0एस0गस्याल, अपर परियोजना निदेशक डीआरडीए शिल्पी पंत, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, भूमि संरक्षण अधिकारी गीतांजलि बंगारी, अधि0अभि0 ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्र, खंड विकास अधिकारी आलोक भण्डारी, वरिष्ठ नागरिक मंच से रणजीत सिंह बोरा, अध्यक्ष बार एसोसिएसन गोविंद भण्डारी, दलीप सिंह खेतवाल, किशन मलडा, इन्द्र सिंह परिहार एंव विकास भवन अधिकारी एवं कर्मचारी सहित मुख्य विकास अधिकारी की धर्मपत्नी सहित परिवारजन मौजूद रहे।