November 21, 2024

स्मार्ट सिटी के तर्ज पर विकसित होगा ऋषिकेश 

ऋ षिकेष। तीर्थनगरी ऋषिकेश स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित होगा। इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शहरी विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर पहल की है। उन्होंने शहर के विकास को लेकर अन्य प्रस्तावित योजनाओं की भी जानकारी ली।वीरभद्र मार्ग स्थित कैंप कार्यालय में शुक्रवार को हुई बैठक में विभागीय अधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि जल्द ही लगभग 28 सौ करोड़ रुपये की प्रस्तावित योजना से ऋषिकेश के शहरी क्षेत्र एवं मुनिकीरेती, लक्ष्मणझूला का स्मार्ट सिटी की तर्ज पर कायाकल्प होगा। शहरी विकास विभाग ने एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) संघाई द्वारा पोषित ऋषिकेश के विकास में एकीकृत शहरी अवसंरचना के लिए लगभग 28 सौ करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार किया है। इसको नीति आयोग एवं अन्य विभागों की मंजूरी प्राप्त हो चुकी है। शासन से हरीझंडी मिलते ही प्रस्ताव का डीपीआर तैयार किया जाएगा।शहरी विकास विभाग के अपर सचिव चंद्रेश यादव ने बताया कि योजना दो चरणों में प्रस्तावित है। इस योजना के माध्यम से ऋषिकेश शहरी क्षेत्र में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति, घाटों का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण, सड़क किनारे नालों का निर्माण, सड़क परिवहन व्यवस्था इसमें बस स्टॉप, पार्किंग, फुटपाथ साथ ही पर्यटन की दृष्टि से योगा सेंटर, मेडिटेशन पार्क, भारतीय संस्कृति पर आधारित यूजियम सहित कई अन्य कार्यों के माध्यम से ऋषिकेश शहर को स्मार्ट सिटी के तौर पर बनाया जाना प्रस्तावित है।विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि ऋषिकेश में जिटलीकरण, सुशासन, विशेष रूप से ई-गवर्नेस, सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था पर फोकस किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश को देश के पहले 5 शहरों में शामिल कराने के लिए प्रयास जारी हैं।जल्द मिलेगी स्वीकृति: प्रेमचंद अग्रवालऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया मुयमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की संस्तुति से लगभग 28 सौ करोड़ की कार्ययोजना को गति मिली है। शासन से स्मार्ट सिटी योजना को जल्द स्वीकृति मिलेगी।