ब्रेकिंग : वाहन दुर्घटना में 3 की मौत, 7 घायल
उत्तरकाशी। भटवाड़ी-गौरशाली मोटर मार्ग पर बारात में शामिल एक जीप पाही गांव के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में तीन व्यक्तिों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बारात में शामिल एक जीप गुरुवार देर रात को न्यूगांव से बारातियों को लेकर वापस गौरशाली लौट रहा था। जो पाही गांव के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में चालक समेत 09 लोग सवार थे। जिसमें चालक महेन्द्र पाल पुत्र राजेन्द्र सिंह (35) निवासी ग्राम लाटा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अतर सिंह पुत्र इंद्र सिंह (50) निवासी गौरशाली व अनूप रावत पुत्र यशपाल सिंह (35) निवासी ग्राम लाटा की अस्पताल लाते वक्त मौत हो गई। वहीं घटना में बचेन्द्र सिंह पुत्र जब्बर सिंह (39),महेन्द्र सिंह पुत्र विजन सिंह (42) निवासी ग्राम लाटा, राजपाल राणा पुत्र मदन सिंह (35)ग्राम गौरशाली, नरेन्द्र सिंह पुत्र जगत सिंह (35) निवासी लाटा, यशवंत सिंह पुत्र गजेन्द्र सिंह (45)निवासी गौरशाली, राजेन्द्र सिंह पुत्र रघुवीर सिंह (50) निवासी गौरशाली घायल हो गए। जबकि आशीष पुत्र शूरवीर सिंह रेस्क्यू कार्य करते वक्त घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ व पुलिस की टीम ने सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला और उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी ले गए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही डीएम डा. आशीष चौहान व गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत घायलों को मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे और उनको हर संभव मदद का भरोसा दिया। वहीं इस घटना के बाद पूरे भटवाड़ी क्षेत्र के लोगों ने शोक व्यक्त किया है।