September 20, 2024

डीएम ने ली उद्योग मित्र समिति की बैठक

बागेश्वर ।  औद्योगिक  क्षेत्र में कार्य कर रहे उद्योग बन्धुओं की समस्याओं के निराकरण के लिए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभागार में उद्योग मित्र समिति की बैठक अयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने महाप्रबन्धक उद्योग को निर्देश दिये है कि जनपद के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने तथा उनकी आर्थिकी को बेहतर करने के लिए तथा औद्योगिक र्इकार्इ से जुड़े उद्योग बन्धुओं को उद्योग लागने के लिए बेहतर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उद्योग बंधुओं की जो भी समस्यायें है उनका निराकरण तत्काल करना सुनिश्चित करें। उद्योग विभाग द्वारा छोटे-छोटे उद्यमियों को उद्योग लगाने के लिए जो भी आवेदन स्वीकृत किये गये है उन आवेदनों को तत्काल बैंको को प्रेषित किये जाय। उन्होंने लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिये है कि उद्योग लगाने हेतु बैंको को ऋण उपलब्ध कराने के लिए जो आवेदन पत्र प्राप्त होते है उन आवेदन पत्रों को ठीक प्रकार से जांच करते हुए यदि किसी आवेदन पत्रों में कोर्इ कमी पायी जाती है तो इसके लिए संबंधित आवेदन कर्ता को दूरभाष से अवगत करायें ताकि उस कमी का निराकरण समय से हो सकें। उन्होंने निर्देश दिये है कि उद्योग विभाग एवं संबंधित बैंक आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ऋण उपलब्ध करायें। उन्होंने महाप्रबंधक उद्योग को यह भी निर्देश दिये है कि वे बेरोजगार युवाओं के मध्य जाकर उन्हें अपने उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित करें, ताकि वह किसी गलत रास्ते में न जाकर स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर हो सकें। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की जरूरत है ताकि बेरोजगार युवा प्रोत्साहित हो सकें। बैठक में उद्यमियों की समस्या पर चर्चा की गयी जिसमें मैसर्स रिद्धी-सिद्धी कैमोरेजिन प्रो0 हीरा सिंह भाकुनी द्वारा अवगत कराया गया कि वह मुबंर्इ से उत्तराखंड़ में आकर छटियां डंगोली में लीसे से बायोप्रोडेक्ट बनाने की र्इकार्इ स्थापित की गयी है र्इकार्इ में स्थानीय 20 लोंगो को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कुल 30 व्यक्तियों को रोजगार दिया है साथ ही र्इकार्इ स्थानीय बिरोजा र्इकार्इयों से वार्निश क्रय करती है तथा वन विभाग से आंक्सन पर लीसा भी लेती हैं। उनके द्वारा अनुरोध किया गया कि आंक्सन का माल नजदीकी डिपो से दिया जाय जिससे परिवहन भाडा कम से कम हो और र्इकार्इ की उत्पादन लगात न बढे तथा र्इकार्इ बाजार में प्रतिस्पर्धा कर सकें। कत्यूर फाउंडेशन के सचिव दिगम्बर सिंह परिहार ने अवगत कराया कि उनकी संस्था जनपद में विज्ञान के प्रति ज्ञान एवं कौशल शिक्षा के लिए एक मिनी विज्ञान एवं कौशल केन्द्र खोलना चाहता है इस हेतु गरूड मिनी औद्योगिक स्थान में रिक्त पड़े एक सैट का आंवटन कराने की मांग की। राजेन्द्र सिंह परिहार मैसर्स सुपर क्लक्सीबल इण्डिया फरिदाबाद ने अवगत कराया कि उनके द्वारा वर्तमान समय में फरिदाबाद से सुपर फलैक्सीवल इण्डिया नाम का उद्यम स्थापित है जो विभिन्न प्रकार के कल पुर्जे व मशीनों का निर्यात भी करती है अब वे जनपद बागेश्वर में अपना उद्यम मिनी औद्योगिक आस्थान गरूड़ में स्थापित करना चाहते हैं। नरेन्द्र सिंह खेतवाल नरेन्द्र पैलेस होटल व्यवसायी ने अवगत कराया कि उनके द्वारा होटल व्यवसाय के साथ-साथ अन्य व्यवसाय में 40 व्यक्तियों को रोजगार प्रदान कर रहे हैं उन्हें 1975-76 में आवासीय एवं लघु उद्योग के लिए लीज पर दी गर्इ भूमि को रिन्यूवल एवं नर्इ लीज करने का अनुरोध किया गया।बैठक में जिलाधिकारी ने उपिस्थ्त उद्यमों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा जो भी समस्या रखी गयी है उन समस्याओं पर गंभीरता से विचार करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी एवं जिन समस्याओं का शासन स्तर से निराकरण किया जाना है उन समस्याओं को शासन को पे्रषित किया जायेगा। बैठक में महाप्रबन्धक उद्योग बी.सी.चौधरी ने अवगत कराया है कि वैट प्रतिपूर्ति सहायता मैसर्स बागनाथ पेपर प्रोडक्ट बागेश्वर वर्ष 2016-17 हेतु रूपया 87,852 तथा उत्तराखंड सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम निति 2015 के अंतर्गत ब्याज प्रोत्साहन सहायता/विद्युत प्रतिपूर्ति सहायता हेतु दावें प्राप्त हुए है जिनमें स्वीकृति प्रदान की जानी हैं। मैसर्स रिद्धी-सिद्धी कैमोरेजिन एल0एल0पी छंटिया बागेश्वर अवधि वर्ष 2017-18 रूपये 400861 एवं वर्ष 2019-2020 रूपयें 368457 तथा मैसर्स खीमानंद पोल्ट्री फार्म ग्राम छौना बागेश्वर का अवधि 01 जनवरी से 30 सिंतम्बर, 2018 तक रूपयें 24011 तथा विद्युत प्रतिपूर्ति सहायता हेतु मैसर्स रिद्धी-सिद्धी कैमोरेजिन एल0एल0पी छंटिया बागेश्वर का अवधि माह दिसम्बर, 2018 से सिंतम्बर, 2019 तक रूपयें 145856 एवं उत्तराखंड सूक्ष्म लघु एवं मध्यम नीति 2015 के अंतर्गत पूंजी निवेश प्रोत्साहन सहायता योजना के तहत 40 प्रतिशत अधिकतम रूपयें 40 लाख दावा प्राप्त हुए हैं जिनमें स्वीकृति प्रदान की जानी हैं। मैसर्स खीमानंद पोल्ट्री फार्म ग्राम छौना बागेश्वर का 01 लाख दावा प्राप्त हुआ हैं। प्राप्त प्रस्तावों को समिति द्वारा अनुमोदित किया गया। बैठक में हीरा सिंह भाकुनी, मैसर्स रिद्धी-सिद्धी कैमोरेजिन एलएलपी डंगोली, थी्रश कपूर मैसर्स कुमाऊ विस्तास प्रा0लि0कौसानी, रोजन्द्र सिंह नगरकोटी मैसर्स राज फर्नीचर देवलचौडा बागेश्वर, अल्का चौधरी मैसर्स आर्ट क्राफ्ट एवं डैकोरेशन गरूड़, नरेन्द्र सिंह खेतवाल मैसर्स होटल नरेन्द्र पैलेस ने उद्योग के क्षेत्र में उनके द्वारा उद्योग स्थापित करने में की गयी मेहनत एवं परिश्रम से स्थापित किये गये उद्योग के संबंध में अपनी सफलता की कहानी से भी अवगत कराया गया तथा उद्योग के क्षेत्र में और अधिक बेहतर कार्य करने के लिए अपने सुझाव भी दियें। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी मयंक शेखर झॉ, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी डा0ॅ उदय शंकर, मुख्य कृषि अधिकारी वी0पी0मौर्य, अधि0अभि0 विद्युत भाष्करानन्द पाण्डेय, लीड बैंक अधिकारी मनोहर सिंह पांगती, अधि0अधि0 नगर पालिका राजदेव जायसी, जी0एस0रौतेला, दलीप खेतवाल, नीमा देवी, खीमानंद, रमेश सिंह गढिया, सहित विभिन्न क्षेत्रों से आये उद्योग मित्र उपस्थित थे।