September 20, 2024

जनआंदोलन कर रहे लोगों ने दी कर्मिक अनशन की चेतावनी 

देहरादून। उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के बैनर तले एससीएसटी और घुमंतु जाति के लोगों ने बुधवार को भी धरना स्थल पर अपना ‘जनआंदोलन प्रदर्शन जारी रखा। इस अवसर पर मंच के प्रदेश संयोजक दौलत कुंवर ने कहा कि समाज की मुय धारा से उपेक्षित लोग जनआंदोलन के माध्यम से अपना हक मांग रहे हैं। कुंवर ने कहा कि रोजगार, स्वास्थ्य सुविधा, आरक्षण सहित करीब 20 सूत्रीय मांगों को लेकर जनआंदोलन चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार उनकी मांग को लेकर जल्द कोई निर्णय नहीं लेती है तो वह जनआंदोलन छेड़ रहे सभी लोगों के साथ 12 दिसंबर से धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन कर्मिक अनशन शुरू कर देंगे। इस अवसर पर युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह, संजय सिंह, अजय शाह, रानी देवी, शकुंतला देवी, विमला देवी, लक्ष्मी देवी, दुर्गा देवी, आशा देवी, सुरेंद्र रावत, दीपा, चंदा, बबीता, गुमी देवी, श्यामा देवी आदि मौजूद रहे।