गरुड क्षेत्र में बन्दरों की समस्या पर यहाँ करे फोन, वन विभाग ने गठित की टीम
बागेश्वर गरुड । गरुड विकास खण्ड में बन्दरों की समस्या एक विकराल रूप लेती जा रही हैं।
जिससे न केवल यहाँ की खेती किसानी ही प्रभावित हो रही हैं वरन अब तो बन्दरों द्वारा महिलाओं व बच्चों पर इनका आक्रमण भी तीब्र होता जा रहा हैं।
इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए सिविल सोसायटी व्यसन मुक्त समाज के संयोजक एडवोकेट हाई कोर्ट नैनीताल श्री डी के जोशी द्वारा कुछ माह पूर्व सीएम हेल्पलाइन में यह समस्या डाली गई थी।
जिसके क्रम में वनक्षेत्राधिकारी बैजनाथ रेंज के रेंजर श्री सुरेंद्र सिंह नेगी द्वारा एक वन विभाग की टीम का गठन किया गया हैं। जिसका काम बंदरों की समस्या से जनता को राहत दिलाना होगा।
एडवोकेट जोशी ने आखरीआंख डिजिटल मीडिया को बताया कि जनता को विभाग द्वारा जारी किए गए नम्बरों पर फोन कर अपने क्षेत्र की जानकारी टीम को देनी होगी।
ज्ञात रहे कि बन्दरों की समस्या से त्रस्त होकर करीब 1 साल पूर्व इसी सोसायटी के बैनर तले गरुड ब्लॉक की जनता ने एक जोरदार प्रदर्शन किया था।और सैकड़ों पृष्टों की एक लिखित शिकायत भी मुख्यमंत्री उत्तराखंड धामी को दी थी।
लेकिन बड़े अफसोस कि बात है ली वह रिपोर्ट आजतक शासन में धूल ही फाक रही हैं। और सरकार द्वारा जनता को राम भरोसे ही छोड़ दिया गया हैं।
इसपर एक पुरानी कहावत याद आती हैं कि रोम जल रहा हैं और नीरो अपनी बंसी की धुन में ही मस्त हैं। इस पहाड़ के जीवन को हिमालय पर्वत/पहाड़ बनाने में हमारी सरकारों ने भी अपनी तरफ से कोई कोर कसर नही छोड़ी हैं। साथ ही जनता को दिखाने हेतू घड़ियाली आँसू अलग की हमारे पहाड़ से हमें कैसे भी पलायन को रोकना हैं।