November 22, 2024

जल्द होगी पिथौरागढ़ में 5 किलोवाट एफएम ट्रांसमीटर की स्थापना

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में एफएम रेडियो स्टेशन स्थापित करने को लेकर स्थानीय सांसद अजय टटा ने संसद में सवाल उठाया। जिसके जवाब में केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री ने शीघ्र एफएम स्थापित करने का भरोसा दिया है। कहा है कि मांग जल्द पूरी होगी। सीमांत जनपद की बोली, संस्कृति व परंपराओं की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय सांसद ने संसद के शीतकालीन सत्र में पिथौरागढ़ रेडियो स्टेशन परिसर में 5किलोवाट के एफएम ट्रांसमीटर लगाने की मांग उठाई।कहा कि 23फरवरी वर्ष 2018में तत्कालीन सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने 5किलोवाट के एफएम ट्रांसमीटर स्थापना की घोषणा की थी। इसके बावजूद इस मामले में कोई प्रगति नहीं हुई है। टटा ने कहा कि नेपाल से सटे पिथौरागढ़ जनपद में लोग नेपाल एफएम के कार्यक्रम सुन रहे हैं।कहा कि नेपाल के 70प्रतिशत कार्यक्रम कुमाउनी व हिन्दी में प्रसारित होते हैं।टटा ने पीएम के 24नवंबर के मन की बात में रं भाषा के संरक्षण को लेकर किए जा रहे प्रयासों की सराहना से अपनी बात को जोड़ते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में स्थित आकाशवाणी केन्द्रों से वहां की स्थानीय भाषाओं पर आधारित कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं।इसको लेकर भी सूचना प्रसारण मंत्री ने प्रयास करने का भरोसा दिया।इधर भाजपा जिला महामंत्री गिरीश जोशी ने कहा है कि क्षेत्रीय सांसद सजगता से एफएम ट्रांसमीटर की स्थापना की दिशा में काम कर रहे हैं।