November 22, 2024

रानीखेत पुलिस ने नगर में चलाया स्वच्छता अभियान

 

अल्मोड़ा  । श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के स्कूली बच्चों हेतु छात्र पुलिस कैडैट योजना (student police cader) हेतु राजकीय इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज अल्मोड़ा को चयनित किया गया था। योजना का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों को सामजिक रूप से काूनन का पालन करने वाला, जिम्मेदार नागरिक बनाते हुये उनमें सामाजिक दायित्व, कानून का ज्ञान, पुलिस की सम्मान करने की भावना को विकसित करना, ड्रग्स सम्बन्धित जागरूकता, अभिभावक व सामाजिक कार्यकर्ताओं को जागरूक कर उनकी सहभागिता से पुलिस द्वारा सुरक्षित समाज की परिभाषा कायम करना है। उक्त लाभदायी योजना को और अधिक छात्र-छात्राओं तक पहुॅचाने हेतु अल्मोड़ा इण्टर काॅलेज, राजकीय इण्टर कालेज डीनापानी, राजकीय इण्टर कालेज स्यालीधार, राजकीय इण्टर कालेज लोधिया, राजकीय इण्टर कालेज हवालबाग, राजकीय इण्टर कालेज भुजान को भी शामिल किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत आज दिनाॅक- 07.12.2019 को उ0नि0 जीवन सिंह सामंत कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा राजकीय इण्टर कालेज भुजान के स्कूली छात्र- छात्राओं को अपराध एवं अपराधों के प्रकार/बाल एवं महिला सम्बन्धी अपराध, साइबर अपराधों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी साथ ही नशे के दुष्परिणाम एवं यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी।कार्यक्रम में रा0इ0का0 भुजान के प्रधानाचार्य श्री पंकज कुमार साह, नोडल प्रशिक्षक पूरन सिंह रावत सहित 100-120 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त वरिष्ठ उ0नि0 बसन्ती आर्या कोतवाली रानीखेत ने छावनी परिषद स्कूल रानीखेत व छावनी परिषद रानीखेत के अधिकारियों के साथ नगर को स्वच्छ रखने हेतु गाॅधी चौक से विजय चौक तक स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें नगर के स्थानीय लोगों, छात्रों एवम पुलिस अधि0/कर्म0 द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया।

You may have missed