बागेश्वर में खनन कारोबारी के आगे प्रशासन ने टेके घुटने
बागेश्वर। कपकोट तहसील के पुड़कुनी के ग्रामीणों ने असों के एक ग्रामीण पर उनकी उपजाऊ जमीन को नष्ट करने तथा गांव के रास्ते ध्वस्त करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने राजस्व पुलिस पर खनन से जुड़े लोगों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि खनन से जुड़े लोगों ने अवैध तरीके से पुल की सुरक्षा दीवार भी खोद दी है। गांव को जाने वाले रास्ते भी ध्वस्त हो गए हैं। इससे सबसे अधिक परेशानी छोटे-छोटे बचों को स्कूल जाने में उठानी पड़ रही है। पुड़कुनी की ग्राम प्रधान चपा देवी, रमेश सिंह, जमन सिंह, राजेंद्र सिंह, तारा राम आदि का कहना है कि असों गांव के एक व्यक्ति ने उनके गांव में स्टोन क्रशर लगाने के लिए जमीन खरीद रखी है। इसके लिए वह वहां तक सड़क बनाने के लिए अवैध तरीके अपना रहा है। इस कारण उनके गांव जाने का पैदल रास्ता बंद हो गया है। इसकी जानकारी उन्होंने प्रशासन को तीन दिसंबर को दी थी। इससे पहले भी छह जुलाई को भी प्रशासन को सजग कर दिया था। इस सबके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। क्रशर स्वामी ने उनकी उपजाऊ जमीन को बर्बाद कर दिया है। यहां तक की पुल की सुरक्षा दीवार को भी खोद दिया है। उन्होंने प्रशासन पर भी खनन से जुड़े लोगों के सामने घुटने टेकने का आरोप लगाया है। उन्होंने खनन करोबारी को राय सरकार की जमीन पर अवैध तरीके से सड़क बनाने की अनुमति देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह गांव में स्टोन क्रशर का पहले से विरोध करते आए हैं आगे भी करेंगे। चेतावनी दी कि यदि उन्हें प्रशासन का सहयोग नहीं मिला तो वे खनन करने वाले तथा प्रशासन के खिलाफ न्यायालय के दरवाजे खटखटाएंगे। गांव में दबंगई किसी भी स्तर की सहन नहीं की जाएगी।