December 22, 2024

उत्तराखंड पत्रकार महासंघ ने की वयोवृद्ध पत्रकारों को सुविधाएं देने की मांग

हल्द्वानी। उत्तराखंड पत्रकार महासंघ की जनपद नैनीताल जिला स्तरीय बैठक आज हल्द्वानी एक रेस्टोरेंट में हुई जिसमें आगमी प्रदेश स्तरीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर मंथन किया गया तथा आज नगर इकाई की भी घोषणा की जिसने उत्तरांचल दीप के पत्रकार सलीम खान को नगर अध्यक्ष तथा उत्तरांचल दर्पण के प्रेस फ़ोटो जर्नलिस्ट कमल राजपाल को नगर महामंत्री घोषित किया गया ,बैठक में वरिष्ठ पत्रकार विजत तिवारी ने अपने सुझाव में कहा कि जो वयोवृद्ध पत्रकार जो आयु एवं स्वाथ कारणों से पत्रकारिता जगत कीअपनी सेवाएं नही दे पा रहे है पर मान्यता की शर्तों को लागू न किया जाए व प्रदेश के ऐसे सभी वयोवृद्ध पत्रकरो को पेंसन व सरकारी स्वाथ सेवा प्रदान की जाए बैठक में संगठन के जनपदीय समेलन हेतु प्रदेश के पर्यटन एवम सांकृति मंत्री श्री सतपाल महाराज को मुख्य अतिथि के रूप आमंत्रित करने की संसूति की गई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश सरकार व संचालन जिला महामंत्री गुरमीत सिंह ने की , वरिष्ठ पत्रकार भुवन चंद जोशी ने कहा कि पत्रकार समाज के लिए कार्य करते है पत्रकार हमेशा सरकार और जनता के बीच सेतु के रूप में कार्य करते ,,प्रदेश महामंत्री संजय रावत ने कहा कि पत्रकार को अपनी जिम्मेदारियों से बचना नही चाहिए जो भी खामियां हो उसे सत्यता से उजागर करना चाहिए ताकि जो भी सरकारी कार्य जो भ हो या जनता से जुड़े मुद्दे हो या अन्य समस्या हो उस पर अपनी भागीदारी अवश्य करनी चाहिए क्योंकि पत्रकार का कार्य जन की सेवा के लिए होता है ,इस अवसर पर कुलदीप रौतेला ,लक्मन मेहरा कमल राजपाल गोविंद बिष्ठ डॉ जेड ए वारसी गिरीश भट्ट गिरीश चंदोला बबलू कुमार भुवन जोशी राजेश सरकार विजय तिवारी गुरमीत सिंह विनोद पनेरू संजय रावत गुड्डू रजवार आदि उपस्थित थे ,,,,