January 30, 2026

सल्ट पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने दो लाख कीमत की 35 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार, वाहन सीज

अल्मोड़ा  । सल्ट पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने 35 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने एवं शराब तस्करों पर नकेल कसने हेतु की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांकः 17.12.2019 को थानाध्यक्ष सल्ट श्री धीरेन्द्र पन्त, का0 दीपक सामन्त, का0 सूरज बोरा, का0 सुरेन्द्र बसेड़ा, थाना साल्ट,का0भूपेन्द्र, का0 मनमोहन एस ओ जी अल्मोड़ा द्वारा चित्तौड़खाल के पास अचानक की गई चैंकिंग के दौरान वाहन संख्या-यू0के0-11-सीए-0991 बोलेरो के चालक- शिव सिंह पुत्र खुशाल सिंह निवासी- कफलगाॅव, सराईखेत तह0- स्यालदे के कब्जे से 15 पेटी विग फाईव रेन व्हिस्की, 14 पेटी बीचहाउस, 6 पेटी बीयर माहू, (कुल- 35 पेटी अंग्रेजी शराब कीमत लगभग- दो लाख रूपये) बरामद हुईं है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सल्ट श्री धर्मेन्द्र पंत ने बताया कि शिव सिंह उक्त शराब को डोटियाल से सराईखेत की ओर ले जा रहा था, पुलिस एवं एसओजी द्वारा की गयी अचानक चैंकिंग के पर 35 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया बरामदगी के आधार पर थाना सल्ट में धारा-60/72 आबकारी अधिनयम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। शराब की तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया।

अल्मोडा पुलिस ने किया एक वारंटी को किया गिरफ्तार

फो0वा0सं0- 1086/2019 धारा- 138 एनआईएक्ट में मा0 न्यायालय से जारी वारंटी इस्तिखार हुसैन पुत्र मेहन्दी हुसैन निवसी- तिलकपुर, थाना अल्मोड़ा, हाल- ए0एस0 लघु उद्योग धारानौला को उ0नि0 मनोहर सिंह कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा दिनाॅक- 16.12.2019 को गिरफ्तार करने के उपरन्त आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने गुमशुदा महिला को बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

श्रीमती सुनीता निवासी- खजान्ची मोहल्ला अल्मोड़ा के दिनाॅक- 10.12.2019 को बिना बताये अपने घर से कहीं चले जाने के सम्बन्ध में उसके पति श्री भुवन चन्द्र ने दिनाॅक- 14.12.2019 को कोतवाली अल्मोड़ा में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी । मामले में तुरन्त कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री अरूण कुमार वर्मा ने बताया कि गुमशुदा महिला घर से नाराज होकर अपने रिश्तेदारों के यहां चली गयी थी। उ0नि0 मनोहर सिंह, का0 खुशाल कोतवाली अल्मोड़ा ने कमलुआगाॅजा हल्द्वानी से बरामद कर महिला को परिजनों के सुपुर्द किया है।

You may have missed