50 प्रतिशत धनराशि भी खर्च नहीं कर पाए 12 विभाग, डीएम ने लगायी फटकार
पिथौरागढ़। डीएम ने 50 प्रतिशत से कम धनराशि व्यय कर पाने पर 12 विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई है। उन्होंने 31 दिसंबर तक 75 प्रतिशत धनराशि व्यय करने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिला योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए प्राप्त धनराशि के सापेक्ष किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने 50 प्रतिशत से कम धनराशि व्यय करने वाले समाज कल्याण,लोक निर्माण,कृषि,युवा कल्याण,मत्स्य,पशुपालन,खादी ग्रामोद्योग, सिंचाई, खेल,सेवायोजन,उद्यान विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने सभी कार्यदाई संस्थाओं को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को मार्च तक पूर्ण धनराशि व्यय कर लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए।
