December 23, 2024

दून की किंशुक मिस क्लाइमेट-2019 की पहली उपविजेता 

देहरादून। दून निवासी किंशुक गैरोला पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी सौंदर्य प्रतियोगिता मिस क्लाइमेट-2019 की पहली उपविजेता
चुनी गई हैं। नई दिल्ली के कॉन्टीट्यूशन क्लब में गत दिनों हुए कार्यक्रम में उन्हें उपविजेता चुना गया। इस प्रतियोगिता का खिताब कर्नाटक की श्वेता राव ने जीता। दूसरी उपविजेता दिल्ली की ओजस्वी चंदोक रही हैं। इस प्रतियोगिता में 13 अन्य सब टाइटल भी विभिन्न सुंदरियों ने जीते। उत्तराखंड के प्रतिनिधि के रूप में प्रतियोगिता में शामिल किंशुक को पहली उपविजेता चुने जाने के एवज में पचास हजार रूपये की नगद राशि व अन्य उपहार प्रदान किए गए हैं। मूलरूप से टिहरी के बडियारगढ़ की निवासी किंशुक ने दून से बीटेक किया है। उनके पिता संजय गैरोला परिवहन निगम में कार्यरत हैं। जबकि मां प्रीति गैरोला एसजीआरआर राजा रोड में शिक्षिका हैं। किंशुक अपने माता पिता के साथ देहरादून में ही रहती हैं। किंशुक ने क्लाइमेट क्लीन संस्था की इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। नई दिल्ली में करीब दो सौ आवेदन में अंतिम राउंड में 16 प्रतिभागी चुने गए। जहां कैटवॉक, सवाल जवाब राउंड के आधार पर विजेता का फैसला हुआ। किंशुक ने बताया कि वह पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करना चाहती थी और यही चाहत उन्हें इस प्रतियोगिता तक ले गई। उन्होंने इससे पहले किसी भी सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया था। बताया कि इस प्रतियोगिता के जरिए जलवायु परिवर्तन की सामान्य चिंताओं को वैश्विक स्तर पर ले जाने का प्रयास किया गया है। इसके अलावा जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का सामना करने के लिए समाज को जागरुक करने की भी कोशिश की गई है। प्रतियोगिता में विभिन्न राउंड में मिस क्लाइमेट स्टार, मिस क्लाइमेट क्वीन, मिस क्लाइमेट केयर, मिस क्लाइमेट डाइट, मिस क्लाइमेट एथिक्स, मिस क्लाइमेट जस्टिस, मिस क्लाइमेट वैल्यूज, मिस क्लाइमेट पावर, मिस क्लाइमेट सेंसिटिव, मिस क्लाइमेट साउंड, मिस क्लाइमेट वाटर, मिस क्लाइमेट एयर जैसे सब टाइटल भी दिए गए।