आपरेशन स्माईल/शिनाख्त टीम ने थाना सोमेश्वर के गुमशुदा व्यक्ति को तलाश कर किया परिजनों के सुपुर्द*परिजनों ने पुलिस का किया आभार व्यक्त
अल्मोड़ा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा गुमशुदा नाबालिकों /व्यक्तियों की तलाश हेतु गठित आपरेशन स्माईल/शिनाख्त टीम ने दिनांक 27.12.2019 को गुमशुदा ललित भाकुनी पुत्र उमेद सिंह भाकुनी निवासी ग्राम- दाड़िमखोला ,सुनोली सोमेश्वर ,अल्मोड़ा को तलाश कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया है इस सम्बन्ध में उ0नि0 रिंकी ने बताया की श्रीमती दीपा भाकुनी द्वारा 14.03.2016 को थाना सोमेश्वर में अपने पति ललित भाकुनी के गायब होने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 02/16 धारा 365 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया था काफी तलाश करने के उपरान्त भी ललित भाकुनी नहीं मिल पाया था l
जिसकी तलाश आपरेशन स्माईल टीम के उ0नि0 रिंकी महिला आरक्षी मंजु आर्या, कानि0 अनिल कुमार, राजेन्द्र वर्मा, देवेन्द्र तोमक्याल द्वारा प्रारम्भ की गई l गुमशुदा व्यक्ति की तलाश मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर तलाश करने पर टीम को हल्द्वानी में होने की जानकारी मिली टीम ने दिनांक 27.12.2019 को उक्त व्यक्ति को हल्द्वानी में खोज लिया जिसकी जानकारी उसकी पत्नी श्रीमती दीपा भाकुनी एवं उसके अन्य परिजनों को दी गयी सूचना मिलते ही उसकी पत्नी व परिजन गुमशुदा ललित भाकुनी को देखने/ लेने कोतवाली अल्मोड़ा आ गये l आँपरेशन स्माईल टीम द्वारा 3 साल 6 माह से अपने घर से गायब ललित को पत्नी व परिजनों के सुपुर्द करने पर खुशी जाहिर करते हुए अल्मोड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया।