December 23, 2024

कन्याली कोट के बहुद्देश्यीय शिविर में दर्ज हुई 33 शिकायतें

बागेश्वर ।  क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का समाधान उन्हीं के क्षेत्र में करने के उद्देश्य से विकास खण्ड़ कपकोट़ के अन्तर्गत राजकीय इण्टर कालेज कन्यालीकोट में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। बहुउद्देशीय शिविर क्षेत्रीय विधायक बलवंत सिंह भौर्याल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। आयोजित शिविर में विभिन्न गॉवों से आये ग्रामीणों द्वारा 33 शिकायतें दर्ज करार्इ गयी। बहुउद्देशीय शिविर में क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने कहा कि वर्तमान समय में सरकार का मुख्य उद्देश्य विकास की धारा में सबकों सम्मलित करते हुए सबका विकास सुनिश्चित किया जाना है इसी उद्देश्य को व्यवहारिक धरातल पर उतारने के लिए ऐसे बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि स्थानीय जनता के समस्याओं का निस्तारण शीघ्रतापूर्ण हो सके। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि शिविर के माध्यम से जो भी शिकायतें एवं समस्यायें क्षेत्रीय जनता द्वारा दर्ज करायी गयी है उन समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें, जिससे कि आयोजित शिविर का उद्देश्य पूर्ण होते हुए क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिल सकें।बहुउद्देशीय शिविर में ग्राम प्रधान हरसीला एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य हरसीला ने हरसीला से पुडकुनी की सड़क जो वर्ष 2005-06 में काटी गयी थी मगर अभी तक कृषको को उनकी कटी नाप भूमि का मुआवजा नही मिला पाया हैं जिसके लिए उन्होंने नाम भूमि का मुआवजा दिलाये जाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 पीएमजीएसवाार्इ को 10 दिन के भीतर निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण कर मुआवजा देने के निर्देश दिये। ग्राम प्रधान लीली ने लीली में सडक निर्माण के दौरान कटी नाप भूमि का मुआवजा दिलाये जाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 पीएमजीएसवार्इ को तत्काल नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम वैसानी से ख्याली दत्त द्वारा अनर्सा से बैसानी, बैसानी से जगथाना तथा जगथाना से पौसारी के बीच बने सडक में नाप भूमि के कटान के कारण दिलाये जाने वाले मुआवजे की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधि0अभि0 पीएमजीएसवार्इ को कडे निर्देश जारी करते हुए कहा कि ऐसे लंबित प्रकरणों पर विशेष ध्यान दें, जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि पीएमजीएसवार्इ द्वारा सडक निर्माण के दौरान जिन व्यक्तियों की नाप भूमि कटी है और उनकों अभी तक मुआवजा नही मिला है ऐसे प्रकरणों के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी विस्तृत रिपार्ट बनाते हुए उनका समाधान करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने मुआवजा संबंधी लंबित प्रकरणों पर विभाग द्वारा लापरवाही बरती जाने के दृष्टिगत अधि0अभि0 पीएमजीएसवार्इ एवं सहायक अभियंता के वेतन को रोकने के कडे निर्देश दिये। पार्वती देवी कन्यालीकोट ने प्रधानमंत्री किसाान सम्मान निधि न मिलने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी को उक्त प्रकरण पर फार्म भरवाते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उमेश सिंह गडिया निवासी हरसीला ने हरसीला के वार्ड 02 वे 03 में सिमार गधेरे से हो रहे कृषि योग्य भूमि की कटान की शिकायत करते हुए कहा कि वर्षात के समय गधेरे का निर्माण न होने के कारण कृषि योग्य भूमि को नुकसान होता है जिसे रोकने के गधेरे का निर्माण करना आवश्यक है जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित खंड विकास अधिकारी को प्रकरण की जांच कर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मंजू देवी ग्राम प्रधान चलकाना ग्राम सभा चलकाना के तोक लखमारा में सिंचार्इ नहर बनाने, ग्राम पंचायत गैरखेत से ग्राम सभा चलकाना तोक लखमारा तक छोटे वाहनों हेतु सडक का निर्माण कराने एवं प्रधान मंत्री सड़क योजना के अंतर्गत हरसीला, पुडकुनी, चलकाना 11 किमी0 से लखमारा छुरिया मिलाने का कार्य सर्वे के बाद भी शुरू न होन पर कार्य प्रारंभ करने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 सिंचार्इ, लोनिवि व पीएमजीएसवार्इ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। प्रेमा दानू सदस्य क्षेत्र पंचायत पुडकुनी, लखमारा, चलकाना ने कहा कि क्षेत्र को लोगो को अभी भी 108 व गैस जैसी महत्वपूर्ण सेवा से वंचित रहना पड रहा हैं जिसके लिए उन्होंने क्षेत्र की जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुए उक्त क्षेत्र को 108 व गैस सेवा से जोडने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें।बहुउद्देशीय शिविर में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिविर में प्राप्त शिकायतों का समाधान नियत समय सीमा के अंतर्गत तत्परता से करना सुनिश्चित करें ताकि क्षेत्रीय जनता को शिविर का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने क्षेत्रवासियों से कहा कि शिविर में विभागीय अधिकारियों के द्वारा जो भी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी है, उन योजनाओं का वह अवश्य लाभ उठायें एवं अपने गॉव के अन्य व्यक्तियों को भी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराये। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बहुउद्देशीय शिविर का मुख्य उदे्दश्य यह है कि अधिक से अधिक संख्या में लोगो को सरकार की विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी जाय एवं अधिक से अधिक लोगो को इसका लाभ मिल सकें। जिलाधिकारी ने श्ििवर के दौरान उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वे आने वाले भारत का भविष्य हैं और एक सुंदर भविष्य के निर्माण के लिए यह आवश्यक है कि वे कडी मेहनत करते हुए उच्च पदों को हासिल करें एवं किसी भी दशा में अनुचित मार्ग्ा का अनुकरण न करे। उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने और एक बेहतर इन्सान बनने की सीख देते हुए बच्चों का उत्साह वर्धन किया।बहुउद्देशीय शिविर में संबंधित विभागों द्वारा अपने अपने स्टाल लगाये गये जिसमें क्षेत्रीय जनता को विभागीय जानकारी दी गयी जिसमें समाज कल्याण विभाग द्वारा 27 लाभार्थियों को आवेदन फार्म वितरित किये गये, राजस्व विभाग द्वारा 27 आय प्रमाण पत्र बनाये गये, कृषि विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के 21 कृषि उपकरणों एवं दवार्इयों का वितरण, पंचायती राज विभाग द्वारा विभागीय जानकारी, उद्यान विभाग द्वारा 30 कृषकों को विभागीय जानकारी एवं कृषि बीज वितरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 70 लोगो को स्वास्थ परीक्षण एवं दवा वितरण के साथ ही 10 लोगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गये। तथा पशुपालन विभाग 230 पशुपालको को दवा वितरण, महिला एवं बाल विकास विभागीय जानकारी एवं 07 आवेदन मातृ वंदना, 60 आवेदन नंदा गौरा वितरित, पर्यटन विभाग द्वारा 08 होमस्टे आवेदन वितरित किये गये, वन विभाग, उद्योग विभाग, सैनिक कल्याण विभाग, पूर्ति विभाग आदि विभागों द्वारा अपने-अपने विभागो की जानकारी दी गयी।इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत बागेश्वर बसंती देव, ब्लॉक प्रमुख कपकोट गोविंद सिंह दानू, कनष्ठि प्रमुख हरीश मेहरा प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी के0एन0तिवारी, उपजिलाधिकारी कपकोट प्रमोद कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डां0 उदय शंकर, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा सहित जनपदस्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही। बहुउद्देशीय शिविर का संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी एन.एस. गस्याल के द्वारा किया गया।