December 23, 2024

बागेश्वर में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का जिलाधिकारी ने लिया जायजा

 

बागेश्वर । आगामी माह 19 जनवरी 2020 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने एवं इसके लिए की जाने वाली आवश्यक तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ विभाग एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की।
बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जनपद में 0 से 5 वर्ष तक के लगभग 29749 बच्चों को पोलियों ड्राप पिलाये जाने हेतु जो भी तैयारियॉ एवं व्यवस्थायें की जानी है उसे समय से पूर्ण कर लें ताकि कोर्इ भी बच्चा पोलियों की दवा पीने से वंचित न रहे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये है कि जिन स्कूलों में पोलियों बूथ बनाये जाने है ऐसे स्कूलों को पल्स पोलियों के दिन खुला रखने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत विभाग अधिकारी को निर्देश दिये है कि पल्स पोलियों के दिन विद्युत आपूर्ति सूचारू रखी जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि पल्स पोलियों के दिन पोलियों दवा पीने से कोर्इ भी बच्चा वंचित न रहे इसके लिए सभी उप जिलाधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियों की दवा पिलार्इ जा सके। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को निर्देश दिये है कि आगनबाड़ी केन्द्र में आयोजित होने वाले पोषण दिवस में महिलाओं को पल्स पोलियो अभियान के बारे में भी जानकारी उपलब्ध करायी जाय ताकि अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो की दवा पिलार्इ जा सके। उन्होंने मुख्य शिक्ष अधिकारी को भी निर्देश दिये है कि सभी विद्यालयों में प्रार्थनासभा के दौरान बच्चों को पल्स पोलियो अभियान के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी जाय।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी.के. सक्सैना ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि पल्स पोलियो को सफल बनाने के लिए जनपद में 327 पोलियो बूथ बनाये गये है जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 311 तथा नगरीय क्षेत्र में 11 तथा 5 मोबार्इल बूथ बनाये गये है जिसके लिए 118 पर्यवेक्षक तैनात किये गये है, जिसमें बागेश्वर में 53 बैजनाथ में 27 और कपकोट में 38 पर्यवेक्षक तैनात किये गये है। कुल घरों की संख्या 55970 है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में 53405 तथा नगरीय क्षेत्र में 2565 है जिसके लिए 425 घर-घर भ्रमण कार्यक्रम हेतु टीमों का गठन किया गया है। जिसमें पोलियो बूथ के लिए 1221 वैक्सीनेटर की संख्या है।
बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. शिल्पी पन्त, अधि0अभि0 विद्युत भाष्करानन्द पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी एन.एस.गस्याल, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास राजेन्द्र प्रसाद बिष्ट सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।