December 23, 2024

पुलिस लाईन में गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना /चौंकी प्रभारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

 

बागेश्वर । आज सुश्री रचिता जुयाल पुलिस अधीक्षक  बागेश्वर द्वारा* पुलिस लाईन बागेश्वर में जनपद के समस्त थाना/चौंकी, एल0आई0यू0 व अग्निशमन शाखा प्रभारियों के साथ गोष्ठी की गयी। गोष्ठी में महोदया द्वारा सभी को ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा व अनुशासित रहते हुए, किसी भी प्रकार के दबाव में न आकर कार्य करने तथा थाना/चौंकी में आने वाले लोगों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने व अधिनस्थों की सस्याओं का समय पर निस्तारण किये जाने आदि के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये गये। उक्त गोष्ठी में सुश्री संगीता पुलिस उपाधीक्षक महोदया कपकोट, समस्त थाना/चौंकी प्रभारी, उ0नि0 श्री भगवत सिंह प्रभारी स्था0अभि0इकाई, अग्निशमन शाखा प्रभारी, उ0नि0 श्री0 पंकज जोशी प्रभारी एस0ओ0जी0, उ0नि0 श्री भूपेश पाण्डेय प्रभारी यातायात बागेश्वर, प्रभारी रेडियो शाखा श्री एल0एम0 भट्ट, एस0आई0(एम0) श्री मोहन चन्द्र जोशी आंकिक, ए0एस0आई0(एम0) श्री नरेन्द्र कुमार प्रभारी प्रधान लिपिक, उ0नि0 श्री चंचल सिंह वाचक पुलिस अधीक्षक आदि अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।