December 23, 2024

सल्ट महाविद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित

अल्मोड़ा   ( गोविंद रावत )  विकास खंड सल्ट के तल्ला सल्ट मे स्व पान सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय तल्ला सल्ट में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता , सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डाः बी एम पाण्डे के निदेशन मे इतिहास प्रवक्ता प्रवीण कुमार पांडेय ने किया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र, छात्रों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भावना तडियाल, बी ए प्रथम ने प्रथम स्थान , कल्पना बिष्ट बी ए तृतीय वर्ष ने दूसरा स्थान , प्रीति बुटोला बी ए तृतीय वर्ष ने तीसरा स्थान एवं पूजा बी ए तृतीय , बबीता बी ए प्रथम ने भाग लिया। प्रतियोगिता मे शमिल छात्र, छात्राओं ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इस मौके पर हिन्दी प्रवक्ता डाः ज्योति मौलेखी, समाज शास्त्र प्रवक्ता डाः तबस्सुम जहाँ, राजनीति विज्ञान प्रवक्ता अमित कुमार, प्रवीन चन्द्र भदोला, शीतल सिंह मौजूद थे।