अभिनंदन की तरह राजेंद्र की भी हो सुरक्षित घर वापसी – यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से भेजा पीएम को ज्ञापन
बागेश्वर। आठ जनवरी से कश्मीर से लापता गढ़वाल राइफल्स के हवालदार के सकुशल वापसी के लिए लोग मुखर होने लगे हैं। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा है। जिसमें विंग कमांडर अभिनंदन की तरह हवालदार की भी सकुशल वापसी की मांग की है। शुक्रवार को जिलाध्यक्ष दर्शन कठायत के नेतृत्व में कार्यकर्ता एसडीएम राकेश तिवारी से मिले। उन्हें प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उनका कहना है कि कश्मीर के गुलमर्ग में तैनात गढ़वाल राईफल्स के हवालदार राजेंद्र सिंह नेगी आठ जनवरी से गुलमर्ग से लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। इसके बाद से उत्तराखंड के लोग काफी दुखी हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जिस तरह विंग कमांडर अभिनंदन की सुरक्षित घर वापसी कराई थी उसी तरह तत्परता दिखाते हुए नेगी की भी सकुशल वापसी की मांग की है। उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि नेगी बर्फबारी में गिरकर पाकीस्तानी सीमा में प्रवेश कर चुके हैं। देश की रक्षा में डटे जवानों की सुरक्षा करना हम सभी का धर्म है। ज्ञापन सौंपने वालों में सूर्यभान दफौटी, कमलेश गडिय़ा, दीपक कुमार, नीरज तथा प्रकाश आदि शामिल रहे।