राष्ट्रीय बालिका दिवस पर डीएम ने किया बेटियों को पुरस्कृत
बागेश्वर । राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं, महिलाओं एवं गणमान्य व्यक्तियों को राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनायें देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बेटी एवं बेटे में कोर्इ फर्क नहीं है आज बेटियॉ अपनी मेहनत एवं परिश्रम से कर्इ उच्च पदों एवं सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा से ऊंचार्इयों को छूते हुए अपने माता-पिता, गॉव एवं प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने इस बात पर भी हर्ष जताया कि जनपद बागेश्वर के लिंगानुपात में बेटी बचाओं-बेटी पढाओं योजना के अन्तर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के परिणाम स्वरूप वर्ष 2018-19 तक लिंगानुपात में 62 अंक का सुधार हुआ है। उल्लेखनीय है कि जनपद का लिंगानुपात वर्ष 2015-16 में 894 था वही वर्ष 2018-19 में इसमें 62 अंको का सुधार हुआ है तथा वर्तमान में जनपद का लिंगानुपात 956 पहुॅच चुका है जो निरंतर बढ़ रहा है। जो जनपद अन्तर्गत उक्त योजना की धरातलीय सफलता को प्रकट करता है। लिंगानुपात में हुर्इ बृद्धि यह भी प्रकट करता है कि समाज के विभिन्न वर्गों में बेटियों के संबंध में सोच में भी सकारात्मक बदलाव हुआ है, आज सभी परिवार बेटियों को भी बेटों के समान ही जीवन में आगे बढने के समान अवसर प्रकट कर रहे है। उन्होंने कहा कि यह जनपद के लिए हर्ष की बात है कि जनपद का बाल लिंगानुपात राष्ट्रीय बाल लिंगानुपात 919 से 37 अंक अधिक हो चुका है, जो निरंतर बढ रहा है। उन्होंने कहा कि समाज में बेटियों के प्रति जो गलत अवधारणा व सोच है इसे बदलने की आवश्यकता है, इस क्षेत्र में बहुत हद तक बदलाव आ चुका है। जैसे मॉ-बाप अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा दीक्षा एवं उचित मार्गदर्शन दे रहे है, हमें ऐसे माता-पिता से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने यह भी कहा कि महिलायें परिवार की रीढ़ है जो बच्चों के लालन-पालन सहित सभी का ख्याल रखती है। उन्होंने बालिकाओ से अपील की कि वे जीवन में जो भी मुकाम हासिल करना चाहती हैं उसके लिए कडी मेहनत की आवश्यकता हैं, तथा कडी मेहनत एंव परिश्रम से ही लक्ष्य को हासिल किया जा सकता हैं। बालिका दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बेटी बचाओं-बेटी पढाओं योजना के अन्तर्गत हार्इस्कूल में उच्च प्राप्तांक प्राप्त करने वाली पांच छात्राओं में दीक्षा रौतेला, मीनांक्षी मेहरा, त्रिपती लोहनी, नीशा दानू, निर्मला दानू तथा अंजलि एवं इण्टरमीडिएट में उच्च प्राप्तांक प्राप्त करने वाली पांच छात्राओं में मीनाक्षी खुल्बे, सपना कार्की, हेमा कोरंगा, हिमानी आगरी तथा अर्चना शाह को रूपया 2000.00 (दो हजार) की धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया तथा आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा ऐसे 50 मेधावी छात्राओं को 75 हजार की धनराशि जिसमें ंप्रत्येक छात्रा को 15 सौ की धनरािरा से सम्मानित किया। तथा जिन्होंने विज्ञान महोत्सव 2019 राज्य स्तरीय विज्ञान ड्रामा में प्रतिभाग, राज्य स्तर पर विज्ञान संगोष्ठी, राज्य स्तर पर राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2019, राज्य स्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता, कला उत्सव, विद्यालयी शिक्षा के अंतर्गत राज्य स्तरीय/राष्ट्रीय स्तर पर क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग, राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता तथा राज्य स्तरीय बाल चौपाल में स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया, जिसमें प्राथमिक विद्यालय असों, रा0प्रा0वि0 बमराडी, रा0प्रा0वि0चचर्इरा0उ0प्रा0वि0देवलखेत, रा0र्इ0का0कपकोट तथा रा0बा0र्इ0का0 पाये को पांच-पांच हजार की धनराशि तथा रा0आ0प्रा0वि0 बागेश्वर को दस हजार की धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया। तथा बाल विकास विभाग द्वारा 66 बालिकाओं को स्कूल बैंग वितरित किये गये एवं बालिका दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत, जिला विकास अधिकारी के0एन0तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0एस0रावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास राजेन्द्र बिष्ट, सभासद नगर पालिका बागेश्वर धीरेन्द्र परिहार द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा, प्रमोद तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी वी0पी0मौर्य, जिला उद्यान अधिकारी आर0 के0 सिंह, अधि0अधि0 नगर पालिका बागेश्वर राजदेव जायसी सहित छात्र-छात्रायें, शिक्षक एवं महिलायें व अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दीप जोशी द्वारा किया गया।