November 22, 2024

6 किमी डंडी में लादकर पहुंचाया अस्पताल

चमोली। विकासखंड का दुर्गम गांव एंड आज भी सड़क से नहीं जुड़ पाया। यहां 2016 में सड़क की स्वीकृति मिली। टुकड़ों में हुए सड़क निर्माण कार्य पर दस माह से काम लगा है लेकिन ग्रामीणों के अनुसार दस माह में 250 मीटर भी सड़क नहीं कट पाई। ऐसे में ग्रामीणों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को भी गांव की एक बीमार महिला को ग्रामीण डंडी में 6 किमी पैदल चलकर अस्पताल लाए।एंड के ग्राम प्रधान कुलदीप सिंह ने बताया कि शनिवार को गांव की 47 वर्षीय सरिता देवी की अचानक तबीयत खराब हुई। गांव में सड़क या अन्य सुविधा न होने के चलते ग्रामीण सरिता को डंडी में लादकर 6 किमी पैदल अस्पताल लाए। कुलदीप ने बताया कि वर्ष 2016 में एंड गांव तक चटवापीपल-सिरण-एंड 10 किमी सड़क की स्वीकृति मिली। लेकिन एक साल बाद वित्तीय स्वीकृति केवल 5 किमी सिरण तक मिल पाई। बाद में एंड तक पांच किमी सड़क पर 10 माह पहले से कटिंग का काम लगा है। लेकिन दस माह में विभाग केवल 250 मीटर भी नहीं काट पाया है। ऐसे में सड़क निर्माण धीमी गति का खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है। इधर मामले में लोनिवि गौचर के अधिकारियों से वात करनी चाही तो अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया।