झिरोली पुलिस ने होटल में लोगों को शराब पिलाने पर किया होटल मालिक गिरफ्तार
बागेश्वर । अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार जनपद में अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांकः 24-01-2020 को उ0नि0 श्री मदन लाल थानाध्यक्ष झिरौली द्वारा पुलिस टीम के साथ* थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था, होटल/ढाबा व वाहन चैकिंग के दौरान पालड़ीछीना क्षेत्र में होटल/ढाबा मालिक *सुन्दर सिंह जनौटी पुत्र स्व0 श्री त्रिलोक सिंह जनौटी निवासी-ग्राम- पालड़ीछीना, थाना- झिरौली* को अपने होटल में लागों को शराब पिलाते हुए 06 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना झिरौली में मु0अ0सं0- 01/20, धारा- 60/21 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को आज दिनांकः 25-01-2020 को माननीय न्यायालय बागेश्वर के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में उ0नि0 श्री मदन लाल थानाध्यक्ष झिरौली का0 शेर अकबर खान का0 विनोद जोशीरहे।
