गणतंत्र दिवस पर डीएम व एसपी पहुँचे वृद्ध आश्रम
बागेश्वर . । गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू एवं पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल द्वारा राजकीय बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय एवं वृद्ध आश्रम निलेश्वर में पहुंचकर वहां अध्ययनरत बालिकाओं एवं वृद्धजनों का उत्साह वर्द्धन किया गया। जिलाधिकारी ने बच्चों एवं वृद्धों से संवाद स्थापित कर वहां की व्यवस्थाओं आदि के बारे में जानकरी ली। जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस की महत्ता एवं प्रासंगिकता आदि के संबंध में भी प्रश्न पूछे जिस पर छात्राओं द्वारा संतोष जनक जवाब दिये। जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिस के अवसर पर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त की कि वे भविष्य में कडी मेहनत व लगन से उच्च पदो को प्राप्त करेंगी तथा अपने माता-पिता एवं जिले का नाम रोशन करेंगी। जिलाधिकारी ने वृद्धआश्रम के वृद्धजनों से भी उनकी कुशलक्षेम पुछते हुए संवाद किया साथ ही समाज कल्याण अधिकारी को यह निर्देश दिये कि सभी वृद्ध को अच्छी से अच्छी सुविधायें एवं बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिसमें स्मार्ट क्लास ज्ौसे पहलुओं को सम्मिलित किया जाय। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा अध्ययनरत सभी छात्राओं को टे्रक सूट एवं वृद्धजनों को शॉल, फल व मिठार्इयां आदि भी वितरित किया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी रंजना राजगुरू एवं पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल द्वारा बागनाथ मंदिर में मंदिर समिति द्वारा आयोजित माघी खिचड़ी कार्यक्रम में प्रतिभाग कर मंदिर समिति द्वारा बनार्इ गयी खिचड़ी को आम जन सामान्य के साथ प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। मंदिर समिति ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक का मंदिर में आगमन पर आभार व्यक्ति किया। मुख्य पुजारी द्वारा उत्तरायणी मेले के दौरान मंदिर में की गयी आलादर्जे की व्यवस्थाओं हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का धन्यवाद प्रकट किया गया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के प्रयासों से ही मंदिर व्यवस्थाओं का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है जिसके लिए जनपद की जिलाधिकारी रंजना राजगुरू विशेष रूप से धन्यवाद के पात्र है। जिलाधिकारी ने मंदिर समिति द्वारा आयोजित माघी खिचड़ी जैसे कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से समाज के सभी वर्ग एक साथ एक मंच पर एकत्र होते है एवं आपसी द्वेष को भूलकर परस्पर प्रेम व सद्भावना से प्रसाद ग्रहण करते है। इस अवसर पर मुख्य पुजारी नन्दन सिंह रावल, उप जिलाधिकारी राकेश चन्द्र तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी, बाल विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद बिष्ट, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, अधि0अधि0 नगर पालिका बागेश्वर राजदेव जायसी, कोतवाल डी0आर0वर्मा आदि मौजूद थे।