November 22, 2024

रिजर्व पुलिस लाईन में रैतिक परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया 71 वां गणतंत्र दिवस

 

बागेश्वर । 71 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आज दिनांकः 26-01-2020 को सुश्री रचिता जुयाल पुलिस अधीक्षक  बागेश्वर के नेतृत्व में रिजर्व पुलिस लाईन बागेश्वर में गणतंत्र दिवस समारोह, रैतिक परेड का भव्य आयोजन किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में *मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा आर्या, मा0 राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार), महिला कल्याण एवं बाल विकास, पशुपालन, मत्स्य विकास, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा* ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई तथा रैतिक परेड का निरीक्षण किया गया। रैतिक परेड का नेतृत्व सुश्री संगीता पुलिस उपाधीक्षक महोदया कपकोट द्वारा* किया गया। रैतिक परेड के प्रथम कमाण्डर पुलिस उपाधीक्षक महोदया कपकोट, द्वितीय कमाण्डर म0उ0नि0 सुरभि राणा, तृतीय कमाण्डर उ0नि0 कुन्दन रौतेला तथा प्रथम टोली कमाण्डर उ0नि0 भुवन चन्द्र जोशी, द्वितीय टोली कमाण्डर उ0नि0 अविनाश मौर्या, तृतीय टोली कमाण्डर उ0नि0 त्रिवेणी प्रसाद, चतुर्थ टोली कमाण्डर म0उ0नि0 सुष्मिता राणा व फायर युनिट के श्री महेश चन्द्र प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बागेश्वर, वायरलैस यूनिट के श्री खुशाल राम कमाण्डर रहे। उक्त भव्य रैतिक परेड में सशस्त्र पुलिस, नागरिक पुलिस, महिला पुलिस, फायर सर्विस व वायरलैस यूनिट द्वारा प्रतिभाग किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में *विशिष्ट अतिथि श्री जी0एस0 मर्तोलिया, (सेवानिवृत्त आई0पी0एस0) मा0 उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड अनुसूचित जनजाति आयोग, श्रीमती रंजना राजगुरू जिलाधिकारी महोदया बागेश्वर, श्री राहुल कुमार अपर जिलाधिकारी बागेश्वर, श्री जी0पी0 तिवारी उपजिलाधिकारी सदर, मा0 विधायक बागेश्वर श्री चन्दन राम दास, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बसन्ती देवी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री सुरेश खेतवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नवीन परिहार, पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार श्री राम प्रसाद टम्टा, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष व जनपद के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।* गणतंत्र दिवस समारोह में विवेकानन्द विद्यामन्दिर मण्डलसेरा, महर्षि विद्यालय बिलौना, मिशन पब्लिक स्कूल नुमाईशखेत, कन्ट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा, उत्तरायणी एकेडमी तुपेड़ व आनन्दी एकेडमी मण्डलसेरा के छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टाफ द्वारा प्रतिभाग किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। छात्र-छात्राओं की सुन्दर प्रस्तुती पर *मा0 मुख्य अतिथि महोदया श्रीमती रेखा आर्या व सुश्री रचिता जुयाल पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा संयुक्त रूप से बच्चों को गणतंत्र दिवस स्मृति चिन्ह भेंट की गई। तत्पश्चात श्री जी0 एस0 मर्तोलिया, (सेवानिवृत्त आई0पी0एस0) मा0 उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड अनुसूचित जनजाति आयोग व पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा मुख्य अतिथि महोदया को गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्मृति चिन्ह भेंट की गयी।* समारोह के अन्त में कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारी व स्कूली बच्चों, गणमान्य व्यक्तियों तथा समारोह देखने आयी हुई स्थानीय जनता को जलपान, मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर श्री महेश चंद्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक महोदय बागेश्वर, श्री अजय कुमार आर्या प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन बागेश्वर, श्री डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर, श्री भूपेश पाण्डेय प्रभारी यातायात बागेश्वर, जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारी/शाखा/अग्निशमन केन्द्र प्रभारी एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। *साथ ही श्री महेश चन्द्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक महोदय बागेश्वर द्वारा पुलिस कार्यालय में व समस्त थाना/चौकी/अग्निशमन शाखा प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी/शाखा में ध्वजारोहण कर शपथ ली गई तथा हर्षो उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया।*

उक्त अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा गणतंत्र दिवस 2020 के अवसर पर उत्कृष्ट सेवा के लिए उ0नि0(वि0श्रे0) श्री पूरन चन्द्र जोशी, थाना-काण्डा, जनपद बागेश्वर को मा0 श्री राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान करने की घोषणा की गयी है।

You may have missed