बागेश्वर जनता दरबार मे पहुँचे800 फरियादियों ने दर्ज की 30 शिकायतें
बागेश्वर। आम जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के उद्देश्य से कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाता हैं। आज अयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये 30 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज करार्इ गयी जिसमें अधिकतर शिकायतें सड़क निर्माण एवं मुआवजे से संबंधित थीं, इस दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतों से आये लगभग 800 ग्रामीणों द्वारा अपनी शिकायतें दर्ज करायी जिसमें दर्ज की गयी अधिकतर शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निराकरण करते हुए शेष शिकायतों का अनुश्रवण कर संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने फरियादियों को बारी-बारी से बुलाकर उनसे सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याऐं सुनी। जनता मिलन कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सात के समस्त क्षेत्रवासियों ने सीमी नरगोल सड़क में डामरीकरण, सडक मार्ग्ा को डोबाधारी तक मिलान करने के साथ ही क्षेत्रीय जनता को मुआवजा दिलाये जाने की मांग तथा शहीद रमेश सिंह के नाम से स्वीकृति मोटर मार्ग को अमतौडा से आगे शहीद के गांव डुंगर गांव तक मोटर मार्ग पहुंचाने की मांग की, ग्राम सभा नैल मोटर मार्ग को ग्राम सभा नैल तक पहुंचाने, ग्राम सभा स्यूनी में भटोली घड़खेत मोटर मार्ग का कार्य शुरू करने, ग्राम सभा चामी को क्वैराली मुख्य मार्ग से इंटर कॉलेज क्वैराली होते हुए चामी स्थित हास्पिटल तक सड़क का निर्माण कार्य तथा जंगली सूअरों से निजात दिलाये जाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 लोनिवि को तत्काल मौका मुआयना करते हुए जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश तथा वस्तुस्थिति से भी अगवत कराने को कहा। जंगली सूअरों के निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी एवं वन विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर जंगली सूअरो से बचाव के लिए तार-बाड़ लगाये जाने के हेतु व्यय होने वाली धनराशि के संबंध में भी अवगत कराने के निर्देश दियें। समस्त ग्रामवासी खर्ककानातोली ने गुलेर से ग्राम खर्ककानातोली गांव तक पीएमजीएसवार्इ द्वारा बनायी जा रही सड़क को गांव के बीचों-बीच ने ले जाकर अयंत्र जगह से निर्माण किया जा रहा हैं इसके लिए उन्होंने सड़क निर्माण का कार्य गांव के मध्य से करने की मांग की जिससे स्थानीय लोंगो को इसका लाभ मिल सकें जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क का सर्वे हो चुका हैं जिसे अब बदलना मुश्किल हैं इसके लिए उन्होंने संबंधित ग्रामवासियों से प्रस्ताव तैयार कर लोनिवि को उपलब्ध कराने को कहा ताकि उसे राज्य योजना के अंतर्गत शामिल किया सकें तथा अधि0अभि0 लोनिवि को स्थलीय निरीक्षण कर जांच आंख्या भी उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। शिकायतकर्ता नारायण सिंह कोश्यारी निवासी नामतीचेटाबगड़ ने फल्याटी मोटर मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने तथा सड़क मार्ग दोनो ओर से झाडियों से ढकी होने की शिकायत करते हुए क्षतिग्रस्त वाले स्थान पर सड़क का मरम्मत कार्य व झाडियां कटवाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 कपकोट को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। हेम चन्द्र काण्डपाल निवासी क्वैराली ने अपने शिकायती पत्र में कहा कि गांव में आम रास्ते एवं मकानों के पास स्थित सीमल का पेड आम जनता एवं स्कूली बच्चों के लिए खतरा बना हुआ हैं जिसे कांटने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी बागेश्वर को जांच कर प्रभागीय वनाधिकारी को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दियें। अर्जुन चन्द्र भट्ट सदस्य क्षेत्र पंचायत चौनाला ने विकास खंड कपकोट में नियम के विरूद्ध विभिन्न समितियों का गठन किये जाने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवार्इ करने के साथ ही रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दियें। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल बागेश्वर ने शिकायत कर कहा कि उत्तरायणी मेला समाप्त होने के बावजूद भी बाहरी व्यापारियों द्वारा अपनी दुकाने अभी तक भी लगायें गयी हैं, जिसे हटाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर/अधि0अधि नगर पालिका बागेश्वर को तत्काल मौका मुआयना करने के निर्देश दियें।जिलाधिकारी ने जनता मिलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये है कि जिन शिकायतों पर मौका मुआयना एवं स्थलीय निरीक्षण किया जाना है उन शिकायतों के निराकरण के लिए अधिकारी स्वंय मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए समय सीमा के अन्तर्गत समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें।जन सुनवार्इ में जिला विकास अधिकारी के0 एन0 तिवारी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, अधि0अभि0 लोनिवि कपकोट संजय पांडे, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 उदय शंकर, अधि0अभि0 विद्युत भाष्करानन्द पाण्डेय, पेयजल निगम सी0पी0एस0 गंगवार, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या सहित समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
