बागेश्वर पुलिस ने फर्जी सोसायटी खोलने वाले को उधमसिंह नगर से किया गिरफ्तार
बागेश्वर । सुश्री रचिता जुयाल, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार* थाना क्षेत्रान्तर्गत वांछित अभियुक्तों की तलाशी/गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्री महेश चन्द्र जोशी, पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में* कोतवाली बागेश्वर में पंजीकृत मु0अ0सं0- 26/19, धारा- 420/406/409/120B भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त नरेश भट्ट पुत्र स्व0 मथुरा दत्त निवासी 81 बड़ी अंजनिया पो0- जमीरा, थाना खटीमा जिला ऊधमसिंहनगर उम्र 40 वर्ष की तलाश/गिरफ्तारी हेतु *श्री डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के नेतृत्व में* पुलिस टीम का गठन किया गया एवं टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस टीम के अथक प्रयासों द्वारा अभियुक्त नरेश भट्ट उपरोक्त को दिनांकः 26-01-2020 को बड़ी अंजनिया, खटीमा, ऊधमसिंहनगर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को आज दिनांकः 27-01-2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। उक्त अभियोग में संलिप्त अन्य अभियुक्तगणों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
मामले का संक्षिप्त विवरण
दिनांकः 19-02-2019 को श्रीमती तुलसी पाण्डे पुत्री स्व0 श्री ख्याली दत्त पाण्डे निवासी- ग्राम- बिलौना थाना/जिला- बागेश्वर ने थाना कोतवाली बागेश्वर में अर्थलैण्ड डेवलपर्स लिमिटेड(अर्थक्रेडिट सोसाइटी) के मालिक व शाखा प्रबंधक द्वारा वादिनी व अन्य खाता धारकों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं का प्रलोभन देकर वादिनी व अन्य खाताधारकों की कुल- 20,51,500/- (बीस लाख इक्यावन हजार पांच सौ) रुपये की धनराशि हड़प लेने संबंधित तहरीर दी गयी थी। तहरीर के आधार पर कोतवाली में मु0अ0सं0- 26/19 धारा 420/406/409/120B भा0द0वि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 कृष्ण गिरी कानि0 मनोज कुमार रहे ।